मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी
Delhi Congress President: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का हिस्सा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच इस समय दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर जंग चल रही है. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि वो राजधानी की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर आप और कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इतना बड़ा दावा तो कर दिया लेकिन उसके सामने एक बड़ी मुसीबत है कि पार्टी ने अभी तक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी का तीन साल का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो गया है. ऐसे में दिल्ली को जल्द ही एक नये अध्यक्ष की जरुरत की होगी. सुत्रों के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस की तरफ से दो नए नामों को पार्टी के आलाकमान के सामने रखा गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के सूत्रों के मुताबिक, “दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र यादव (Devender Yadav) और अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) का नाम चर्चा में है. जहां ज्यादातर लोग चाहते हैं कि यादव DPCC का नेतृत्व करें, वहीं दिल्ली इकाई का एक वर्ग लवली का नाम भी सुझा रहा है.”
दोनों का पार्टी में बड़ा है कद
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख का फैसला करने में एक बार फिर देरी हुई है और 23 जुलाई को पार्टी द्वारा आयोजित सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन के बाद इसकी घोषणा होने की उम्मीद थी. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. यादव उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के प्रभारी हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी हैं. गांधीनगर सीट से 1998 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीतने वाले लवली राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस सरकार में परिवहन, शिक्षा, शहरी विकास और राजस्व मंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, बृजलाल खाबरी हटाए गए
सुझाव के लिए बुलाई गई बैठक
इससे पहले, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नए प्रमुख के चयन पर सुझाव मांगने और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी (AICC) के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठकें की थीं. सुझाव लेने के लिए पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की गई. माना जा रहा था कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद डीपीसीसी अध्यक्ष बदला जाएगा. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.