Bharat Express

CM ममता बनर्जी ने अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को चांद पर भेजा, बताया एक और किस्सा…सोशल मीडिया पर फिर उड़ गया मजाक

Mamata Banerjee on Indira Gandhi: सीएम ममता बनर्जी का टीएमसी यूथ विंग की रैली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी चंद्रमा पर गईं थीं.

सीएम ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Video: चंद्रयान 3 की सफलता के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, वो इसलिए क्योंकि वह इसको लेकर अजीबोगरीब बयान दे रही हैं. चंद्रयान की सफलता पर उन्होंने पहले कहा था कि राकेश रोशन ऐसे पहले भारतीय थे जो चांद पर गए थे. इस बात पर उनका जमकर मजाक उड़ा था. वहीं उन्होंने अब एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है कि जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बार सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) को चांद पर भेज दिया है. उनका यह बयान पर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ममता बनर्जी के बयानों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि उनको अंतरिक्ष के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही है. कभी वो राकेश रोश को चांद पर भेजती हैं तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को. ममता पहले राकेश रोशन को चांद भेजते हुए कहा था कि वो पहले चांद पर जाने वाले यात्री हैं. उन्होंने यह नाम गलत लिया था, क्योंकि चांद जाने वाले भारतीय का नाम राकेश शर्मा था. तब कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है उनकी जवान फिसल गई हो, लेकिन उन्होंने फिर वही गलती कर दी है.

सीएम ममता के दोनों वीडियो वायरल

सीएम ममता बनर्जी का टीएमसी यूथ विंग की रैली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी चंद्रमा पर गईं थीं. इसी दौरान उन्होंने उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि जब इंदिरा चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश रोशन से पूछा कि चंद्रमा से भारत कैसा दिखता है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. वहीं लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी का बड़ा दांव, इन VIP सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि मुझे याद है जब राकेश रोशन ने चांद पर कदम रखा तो इंदिरा गांधी ने पूछा कि वहां से भारत कैसा दिखता है, तब राकेश रोशन ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा. उनके इस बयान के बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read