Bharat Express

‘रमेश बिधूड़ी को दानिश अली ने उकसाया था’, निशिकांत दुबे ने बताया संसद में किस बात पर भड़के थे बीजेपी सांसद

दानिश अली-रमेश बिधूड़ी विवाद में नया मोड़ आ गया है. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है..जिसमें दावा किया है कि दानिश अली ने बेहद आपत्तिजनक शब्द कहे थे.

Danish Ali BJP MP Nishikant Dubey

BJP सांसद निशिकांत दुबे, रमेश बिधूड़ी और BSP सांसद दानिश अली.

Ramesh Bhidhuri Statement: नई संसद में चले सेशन के चौथे दिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच हुई तूतू-मैंमैं और आपत्तिजनक बातों से बवाल मच गया. रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को आपत्तिजनक शब्द कहे…जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गए. इस बीच शनिवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी को भड़काया था.

निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि दानिश अली ने “नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र में लिखा- “बसपा सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की. दानिश अली द्वारा दिया गया बयान, मुझे लगता है, इससे कहीं अधिक था. किसी भी देशभक्त जन प्रतिनिधि के लिए अपना धैर्य खोने के लिए यह काफी है और इसके चलते रमेश भिधूड़ी ने उन्हें वैसा ही जवाब दिया, जैसा उन्होंने कहा था”

लोकसभा अध्यक्ष से जांच समिति बनाने की मांग की

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में संसद की उक्त चर्चा के दौरान विभिन्न सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों की जांच करने के लिए एक जांच समिति बनाने की मांग की है. इसके साथ ही यह भी जांच करने की मांग की है कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 105 का आश्रय लेते हुए अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हमारे नागरिकों को भड़काने में संसद के विभिन्न सदस्य किस हद तक दोषी हैं.”

यह भी पढ़िए: “हम सब मजदूर हैं, मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं और आप थोड़े छोटे…”, G20 शिखर सम्मेलन को खास बनाने वाले कर्मियों से पीएम मोदी ने की बातचीत

‘अली ने मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी’

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से को लिखे पत्र में कहा है कि “रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ कुछ बेहद आपत्तिजनक शब्द कहे हैं, जिसकी मैं एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि के रूप में निंदा करना चाहता हूं.” इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि “दानिश अली ने माइक्रोफोन की उपलब्धता के बावजूद अपनी पूरी शक्ति खर्च करके पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी की थी. यदि सांसद बिधूड़ी ने अनुचित कार्य किया है, तो मेरे विचार से, दानिश अली सहित अन्य माननीय सदस्यों ने भी समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने में योगदान दिया है.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read