Bharat Express

China Moon Mission: ड्रैगन के सहारे चांद पर पहुंचने का सपना देख रहा पाकिस्तान, चीनी मून मिशन पर टिकी सारी उम्मीदें

भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद से ही चीन में बेचैनी है, जो कि पाकिस्तान के लिए खुशखबरी बन कर आई है.

China Moon Mission

China Moon Mission

China Moon Mission: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने हाल ही में चांद पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सॉफ्टलैंडिंग करा के सफलता के झंडे गाड़े थे. इसके बाद से ही दुनियाभर में भारत की खूब तारीफ की जा रही है. भारत को लेकर हो रहे ये चर्चे चीन को अखर रहे हैं. नतीजा ये कि चीन 2024 में अपना एक नया मून मिशन लॉन्च करने वाला है. खास बात यह है कि इसमें चीनी रॉकेट पाकिस्तान के पेलोड (Pakistan Moon Mission) का एक छोटा क्यूबसेट भी ले जाएगा. चीन ने अपने इस मिशन का नाम चांग ई-6 रखा है.

चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन की नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी सीएनएस (CNS) अगले साल 2024 अपना मून मिशन लॉन्च करने वाली है. इसमें पाकिस्तान का एक सेटेलाइट पेलोड भी ले जाया जाएगा. इस मामले में चीन का कहना कि इसके जरिए दो मित्र देशों के बीच स्पेस साइंस में भी सहयोग बढ़ेगा, जो कि कूटनीतिक रिश्तों के लिहाज से अहम होगा. चीन के इस मून मिशन की बात करें तो इसका उद्देश्य चांद के दूर अंधेरे इलाकों से सैंपल्स लाना है.

यह भी पढ़ें- Elon Musk On Trudeau: “फ्रीडम ऑफ स्पीच को दबाने की कोशिश कर रहे ट्रुडो” एलन मस्क का कनाडाई पीएम पर हमला

क्यों खास होगा चीन का ये मून मिशन?

खास बात यह है कि अभी तक पूरे हुए सभी दस मिशन में सैंपल्स चांद के करीबी इलाकों से लिए गए थे लेकिन अब चीन चांद की अनजान परतों का रहस्य खोलने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक चीन चांद के जिन सुदूर हिस्सों से सैंपल्स लाने की कोशिश कर रहा है, उसमें चांद का एटकेन बेसिन भी शामिल है. ये चांद की तीन प्रमुख भूआकृतियों में से एक है.  चीन इस मिशन के जरिए एक नया इतिहास रचने का मकसद लिए हुए है.

यह भी पढें- WHO: मलेरिया की रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ ने नए टीके को दी मंजूरी, एसआईआई ने कहा- वैश्विक स्तर पर रोल-आउट का रास्ता खुला

पाकिस्तान तलाश रहा है अपनी संभावनाएं

गौरतलब है कि इसमें पाकिस्तान का भी एक पेलोड जाएगा. इसको लेकर पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया है कि क्यूबसैट पाकिस्तान का एक छोटा सैटेलाइट है. पाकिस्तान लगातार चीन के साथ स्पेस साइंस में अपनी साझेदारी मजबूत करता रहा है. इस साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान ने पर्यावरण की दृष्टि से बीजों से जुड़े एक शोध के लिए चीनी स्पेस स्टेशन, तियांगोंग को बीज भेजे थे. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान तियांगोंग स्पेस स्टेशन के साथ-साथ चांद के साउथ पोल पर चीन के अहम प्रोजेक्ट के लिए साझेदारी की कोशिशों में जुटा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read