MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा नजदीक हैं. इसको लेकर खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी कई दिग्गज सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद नया सीएम पेश कर सकती हैं, लेकिन वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिया है कि वो आसानी से सीएम पद की दावेदारी नहीं छोड़ने वाले हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडौरी जिल में चरण पादुका कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक एक अहम सवाल सीधे जनता से ही पूछ दिया. उन्होंने जनता से पूछा कि मामा को फिर से सीएम बनना चाहिए या नहीं. इतना ही नहीं, शिवराज ने यह भी पूछा कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए या नहीं?
यह भी पढ़ें- PM Modi की तारीफ में रूसी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात, पुतिन बोले ‘सही रास्ते पर है भारत’
बहनों को मिलेगा ज्यादा पैसा
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं बड़ा भाग्यशाली भाई हूं, मेरी प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनें है. एक हजार रुपए देता हूं, तो 15 हजार करोड़ रुपए लगते है. जैसे-जैसे पैसे का जुगाड़ होता जाएगा आपकी राशि बढ़ती जाएगी. उसे तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा.
शिवराज सिंह चौहान ने इमोशनल अंदाज में कहा कि मेरे साथ आज सभी संकल्प लें कि जो आपके हित में काम करेगा, आप उसी के साथ है. इसलिए आप बताओं मैं अच्छा काम कर रहा हूं कि नहीं. फिर से मुख्यमंत्री बनूं कि नही? मोदी जी प्रधानमंत्री बने कि नहीं? भाजपा की सरकार बनें कि नहीं?
यह भी पढ़ें-NewsClick पर लगे बेहद गंभीर आरोप, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR में किया ISI तक का जिक्र
कार्यक्रम में मौजूद थे केंद्रीय मंत्री
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी के कॉलेज तिराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो भी किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और वन मंत्री विजय शाह भी शामिल हुए. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को कई बार बीजेपी केंद्र सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुकी है. इसके बावजूद उन्होंने सहमति नहीं जताई. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी उन्हें हटाकर कोई नया सीएम बैठा सकती है लेकिन फिर भी शिवराज अभी अपनी आखिरी कोशिशें जनता के बीच से करते नजर आ रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस