चक्रवाती तूफान हामून
Cyclone Hamoon In Bay of Bengal: भारतीय उपमहाद्वीप में एक बार चक्रवाती तूफान का खतरा उत्पन्न हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन (गहरा दबाव का क्षेत्र) सोमवार रात चक्रवात में बदल गया है. जिसके चलते तटीय इलाकों में बारिश होने लगी है और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने इस चक्रवाती तूफान को साइक्लोन हामून (Cyclone Hamoon) नाम दिया है. यह बंगाल की खाड़ी से उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अभी कहा गया है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवात के असर से बारिश होगी, हालांकि इस चक्रवात का भारत पर कोई बड़ा असर नहीं होगा. वहीं, मौसम पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में ओडिशा में लगभग 15 मिमी बारिश हुई. मौसम कार्यालय ने कहा कि आने वाले मंगलवार को तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 24 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी बारिश (7-11 सेंटीमीटर) हो सकती है.
निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश
साइक्लोन हामून के कारण ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है और प्रशासन को भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों से लोगों को निकालने का आदेश दे दिया गया है. जिसके उपरांत तटीय क्षेत्रों से लोगों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक तस्वीर शेयर कर चक्रवात की स्थिति बताई. विभाग ने कहा कि, बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन चक्रवात में बदल गया है. जो बंगाल की खाड़ी से उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है, आशंका है कि यह बांग्लादेश की ओर जाएगा.
14KM प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा चक्रवात
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान हामून 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम 5.30 बजे यह ओडिशा राज्य के पारादीप से लगभग 230 किमी और पश्चिम बंगाल में दीघा से 360 किमी दक्षिण में था. इस चक्रवाती तूफान को हामून नाम ईरान ने दिया है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.