Bharat Express

Puja Special Train: दिवाली-छठ पर अब घर जाने में नहीं होगी परेशानी! चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Special Trains अब दिवाली और छठ पर घर जाना आसान होगा. बिहार के जो लोग दिल्ली-नोएडा या कोलकाता में काम कर रहे हैं उनके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.

Indian Railway

Indian Railway

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अब अपने घर से दूर रहने वाले लोग अपने घर जाएगें लेकिन ट्रेनों में भीड़ के चलते लोगो को जगह नहीं मिल पाता है. लेकिन रेलवे हर साल त्योहारों के सीजन में को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करती है. इस साल दीपावली व छठ पूजा के मौके पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बता दें कि इस फेस्टिवल पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

इन रूट पर चलेंगी ट्रेन

तो आइए जानते है कि किस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 08478 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल 1 नवंबर को सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोमो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 05658 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर को 14.00 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और 30 अक्टूबर को 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में, यह आनंद विहार टर्मिनल से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, डीडीयू जंक्शन के रास्ते चलेगी.

02383 कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को 16.55 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, 02384 दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 3 नवंबर को 23.55 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 03201 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अक्टूबर को 16.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11.40 बजे खुलेगी और अगले दिन 2 नवंबर को शाम 05.00 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 04002 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 और 16 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23.55 बजे खुलेगी और अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 11, 12, 14, 15 और 17 अक्टूबर को 18.45 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 और 16 अक्टूबर को नई दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 और 17 अक्टूबर को 19.00 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन 20.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read