NCP अध्यक्ष शरद पवार (फोटो फाइल)
Lok Sabha Elections: जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी को हराने के लिए तैयार हुआ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद सामने आने लगे हैं. लोकसभा के नजदीक आते ही विपक्षी गठबंधन का कमजोर पड़ना कहीं से विपक्षी पार्टियों के लिए अच्छा संदेश नहीं है. मध्य प्रदेश के चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर हकीकत सामने आ गई. यहां सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच घमासान देखने को मिला. इसी तरह कई ऐसे राज्य हैं जहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को अपने ऊपर काम करना होगा, नहीं तो लोकसभा चुनाव आते-आते गठबंधन इंडिया बिखर सकता है.
ऐसे में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने गठबंधन ‘इंडिया’ की सभी पार्टियों को जोड़ने के लिए दिल्ली में बैठक करने की योजना बनाई है.
‘बैठक में समस्या को हल करेंगे’
दिल्ली में बैठक से पहले शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर सभी पार्टियों में आपसी सहमति बनी है लेकिन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतभेद बने हुए हैं. कई राज्यों में लोग बदलाव की सोच रहे हैं. हम इसको लेकर बातचीत करेंगे और रास्ता निकालेंगे. शरद पवार ने उदाहरण के तौर पर पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि वहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दबदबा है, इसलिए वह वहां पर चुनाव अकेले लड़ना चाहती हैं. इसके अलावा कई जगहों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. हम इसका बातचीत के लिए जरिए समाधान निकालेंगे.
‘गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी साथियों को एक साथ आने के लिए कहेंगे’
शरद पवार ने कहा कि इसको लेकर हम रविवार को दिल्ली जाएंगे और हमारे साथ महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता भी रहेंगे. इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर हम चर्चा करेंगे. इस गठबंधन इंडिया के सभी साथियों को एक साथ आने के लिए कहेंगे और इस बैठके में इन सभी मुद्दों पर चर्ची की जाएगी, जिसके लोकसभा में बीजेपी को मात दी जाएगी.
एनसीपी सुप्रीमो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास अब बस कुछ ही राज्यों में सत्ता है और कई राज्यों में उनके पास शक्ति नहीं है. इसके अलावा आने वाले चुनावों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.