Bharat Express

“हमारी 50 साल की राजनीति में ED ने कभी चुनाव के समय छापेमारी नहीं की, एक दिन BJP भी भुगतेगी”, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला हमला

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के ऐसा करने से हो सकता है कुछ लोग डर जाते हो, लेकिन हमारे लोग डरने वाले नहीं हैं.

Mallikarjun Kharge

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो फाइल)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जब से ईडी ने समन जारी है तब से प्रदेश का सियासी पारा हाई है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है और जांच एजेंसियों का दुरोपयोग करने का आरोप लगा रही है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये एक दिन बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. खड़गे न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस इससे डरेगी नहीं बल्कि डट कर मुकाबला करेगी. बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है. हम जानते हैं कि यह एक दिन बीजेपी को भी भुगतना पड़ेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम 50 साल से राजनीति कर रहे हैं, आज तक कभी चुनाव के समय में ईडी और आईटी ने छापेमारी नहीं की. बीजेपी आज सीएम गहलोत चुनाव के समय डराने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी को भी भुगतना पड़ेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि बीजेपी के ऐसा करने से हो सकता है कुछ लोग डर जाते हो, लेकिन हमारे लोग डरने वाले नहीं हैं. प्रदेश में सीएम गहलोत, मंत्री और कार्यकर्ता सभी इसका डटकर मुकाबला करेंगे.

किस मामले में ईडी ने भेजा था समन

जांच एजेंसी ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन (FEMA) के तहत सीएम अशोक गहलोत के बेटे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके अलावा ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी की. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने केंद्र सरकार पर गुंडागर्दी करने और जांच एजेंसियों के माध्यम से आतंक पैदा करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें- जाट नेताओं को तवज्जो, ब्राह्मण-वैश्य उम्मीदवारों पर बड़ा दांव…टिकट बंटवारे में BJP-कांग्रेस ने अपनाई ‘सोशल इंजीनियरिंग’ की रणनीति!

सचिन पायलट ने भी बीजेपी पर बोला था हमला

इससे पहले सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सभी जानते हैं चुनाव में 29 दिन बचे हुए हैं. ऐसे में चुनाव आचार संहिता लागू है, चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तो राजस्थान में ऐसी घटनाएं घटना शुरू हो गई हैं. जनता सब देख रही है. बीजेपी हार के डर से जांच एजेसिंया की कार्रवाई करा रही हैं. केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरोपयोग कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ने आगे ईडी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव का नजदीक हैं और 12 साल पुराने मामले में ईडी अब कार्रवाई करने आई है. ऐसे में उसकी कार्रवाई और इरादा दोनों ही संदिग्ध हैं. पूरा देश इस कार्रवाई को गंभीरता से देख रहा है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read