Bharat Express

Israel-Palestine Conflict: Shani Louk को हमास के आतंकियों ने मार डाला, जर्मन मूल की इजरायली युवती, जिसे बिना कपड़ों घुमाया

Shani Louk Death : इजरायल के राष्ट्रपति इजाक हर्जोग ने ‘टैटू गर्ल’ शनि लौक की मौत के बारे में जानकारी दी है. वह जर्मनी और इजरायल की नागरिक थी, जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्‍टूबर को इजरायल में हो रहे म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाया था.

Shani Louk tattoo Girl Israel

शानी लौक पेश से एक टैटू आर्टिस्ट थीं. वह इजरायल एक म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुई थीं, 7 अक्टूबर को यहीं से हमास के आतंकी उन्हें उठा ले गए.

Israel-Palestine Conflict: इजरायल-हमास की जंग छिड़े 23 दिन हो गए हैं. आज इजरायल के राष्ट्रपति इजाक हर्जोग ने दुनिया को उस ‘टैटू गर्ल’ की मौत के बारे में जानकारी दी, जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्‍टूबर की सुबह अगवा कर लिया था. उस लड़की का नाम- शनि लौक (Shani Louk) था. वह जर्मन मूल की इजरायली लड़की थी. आतंकियों ने जब उसे अगवा किया था तो एक वीडियो वायरल हुआ था. इस लड़की को एक गाड़ी में बिना कपड़ों के औंधे मुंह पटककर घुमाया गया, आतंकी ‘अल्‍लाह हु अकबर’ के नारे लगा रहे थे. बंधक बनाई गई लड़की के शरीर पर उन्‍होंने अपने पैर भी जमा रखे थे.

शनि लौक टैटू आर्टिस्ट थी, हमास के आतंकियों ने उसे मारा

वायरल हुए वीडियो में इस लड़की के कंधे और पैरों पर टैटू नजर आ रहे थे, इसलिए लोगों ने उसे ‘टैटू गर्ल’ के रूप में जाना. लड़की की पहचान बाद में सामने आई, जब उसकी मां ने सोशल मीडिया पर यह कहा कि वो मेरी बेटी है. उसका नाम शनि लौक (अथवा- शानी लोउक) था. उसकी मां रिकार्डा लौक ने कहा- “दुर्भाग्य से, हमें कल यह खबर मिली कि मेरी बेटी अब जीवित नहीं है”. वहीं, बहन ने कहा- हमें बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि शनि लौक अब दुनिया में नहीं रही.

Israeli Girl Shani Louk

पिता इजरायल से और मां जर्मनी की रहने वाली थी

शनि लौक 23 साल की थी. उसका जन्म 7 फरवरी 2001 को हुआ था. उसके पिता इजरायली और मां रिकार्डा लौक जर्मन हैं, जो जर्मनी के रेवेन्सबर्ग में रहती थीं. शनि लौक के पास जर्मनी और इजरायल दोनों की नागरिकता थी, लेकिन वह कभी जर्मनी में नहीं रही. हालांकि, वह अपने रिश्तेदारों से मिलने जर्मनी जाते रहती थी. आज भी उसके दादा-दादी दक्षिणी जर्मन शहर रेवेन्सबर्ग में रहते हैं.

यह भी पढ़िए: Qatar में 8 भारतीयों को मिली सजा-ए-मौत, पीड़ित परिवारों से मिलकर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- रिहाई के लिए करेंगे सारे प्रयास

7 अक्‍टूबर को ऐसे बर्बरता की शिकार बनीं लौक

इजरायली मीडिया में आई खबरों के अनुसार, शनि लौक अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में दक्षिणी इजरायल के सुपरनोवा फेस्टिवल में पहुंची थी. 7 अक्टूबर को हमास ने उस फेस्टिवल पर हमला किया…उसके बाद हमास के आतंकी शनि लौक को एक वैन के पीछे औंधे मुंह बिना कपड़ों के पटककर घुमाते नजर आए. उसके हाथ-पैर मुड़े हुए थे और उसके बाल वैन के पीछे लटक रहे थे. आतंकी खुशी से ‘अल्‍लाह हु अकबर’ के नारे लगा रहे थे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read