Bharat Express

MP Election: कांग्रेस ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का ‘गालीगलौज’ वाला वीडियो किया शेयर, लिखा- जनता तोड़ेगी घमंड

Mohan Yadav viral video: शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का वीडियो कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने फिर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बीजेपी के शिक्षा मंत्री का पुराना वीडियो वायरल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रदेश का सियासी पारा काफी हाई चल रहा है. सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यहां तक कि एक-दूसरे के पुराने विवादित वीडियो ढूंढ-ढूंढकर कर निकाले जा रहे हैं. चुनाव में नेताओं के ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गालीगलौज कर रहे हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर इस वीडियो को पोस्ट कर दिया है. इसके बाद से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है.

शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का वीडियो कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने फिर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.

’17 नवंबर को जनता बीजेपी के घमंड का जवाब देगी’

कांग्रेस के महामंत्री सैयद जाफर ने मोहन यादव पर तंज कसते हुए उन्हें गालीबाज मंत्री बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- शिवराज सरकार के मंत्री खुलेआम गुंडागर्दी पर आमादा, गालीबाज मंत्री मोहन यादव. इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- बीजेपी नेताओं का चरित्र सामने आया. शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने जनता को मां-बहन की गालियां दी। शिवराज जी, 17 नवंबर को जनता बीजेपी के घमंड का जवाब देगी.

कांग्रेस के नेताओं की तरफ लगातार इस वीडियो शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है, इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस और बीजेपी नेता की झड़प का एक वीडियो है. जिसमें मोहन यादव अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए गहमागहमी बनी हुई है. आए दिन सभी दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. इसके अलावा 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषत किए जाएंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read