Bharat Express

Israel Hamas War: इजरायल ने ध्वस्त कर डाले 600 आतंकी ठिकाने, 4 टॉप कमांडर मारे, गाजा में घुसी IDF कर रही दोतरफा हमला

इजरायल और हमास की जंग अपने चरम पर है. गाजा पट्टी में जबरदस्त हवाई हमले करते हुए इजरायली सेना ने हमास के आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए हैं. इजरायली सैन्य कमांडरों ने जमीनी जंग में आतंकियों के सफाया करने की कसम खाई है.

israel hamas war

इजरायल हमास जंग

Israel Palestine conflict : पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग छिड़े 23 दिन बीत चुके हैं. इजरायली थल सेना अब गाजा के अंदर घुसकर हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. इजरायल की वायुसेना भी हवाई हमलों से गाजा पट्टी की इमारतों को तबाह करते जा रही है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने एक बयान में कहा कि इजरायली एयर स्ट्राइक में जेनिन ब्रिगेड का हेड वायम अल हानून मारा गया है. अब तक हमास के 4 टॉप कमांडर मौत के घाट उतार दिए गए हैं.

इजरायल सीमा के पास उत्‍तरी गाजा के इरेज शहर में हमास के लड़ाके इजरायली सेना से भिड़े, वो सुरंगों से बाहर निकले और इजरायली सैनिकों पर हमला करने लगे. जवाबी कार्रवाई में इजरायली सैनिकों ने कई लड़ाकों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने कुल 600 आतंकी ठिकाने ध्‍वस्‍त कर डाले हैं. उसकी सेना ने गाजा के मुख्य शहर में आज दोतरफा हमले शुरू कर दिए हैं. आग के गोले बरसाते इजरायली टैंक हमास का नेटवर्क तबाह करते आगे बढ़ रहे हैं.

gaza-israel-no-power-electricity-crisis

अब तक दोनों ओर के 9700 से ज्यादा लोगों की मौत

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, हमास के हमलों में इजरायल के 1400 से ज्यादा नागरिकों की जानें गई हैं. वहीं, 8,306 फिलिस्तीनियों की भी मौत हुई है. इनको मिलाकर अब तक 9700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अरब के न्‍यूज चैनल अल जजीरा ने बताया कि गाजा सिटी में रह रहे लोगों को फोन पर शहर खाली करने की चेतावनी दी जा रही है. अल जजीरा की पत्रकार युम्ना अल सईद ने कहा- मेरे परिवार को इजरायली सेना की तरफ से एक फोन आया, उन्‍हें कहा गया है कि फौरन गाजा छोड़ दें, क्‍योंकि इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) वहां हमला करेंगी.

यह भी पढ़िए: Israel-Palestine Conflict: Shani Louk को हमास के आतंकियों ने मार डाला, जर्मन मूल की इजरायली युवती, जिसे 24 दिन पहले म्यूजिक फेस्टिवल से किया था अगवा

हमास के सदस्‍य लेबनान इंटेलिजेंस चीफ से मिले

इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) की कार्रवाई के बीच लेबनान के इंटेलिजेंस चीफ ने बेरूत में हमास के सदस्‍यों से मुलाकात की. जहां दोनों पक्षों में जंग को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल पर पुरजोर तरीके से हमला करेगा. बीते 8 अक्टूबर से ही हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायल पर लगातार हमला कर रहे हैं, वे हमास के समर्थन में और फिलिस्‍तीन के नाम पर ऐसा कर रहे हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read