Bharat Express

‘कांग्रेस-भाजपा वाले कहते हैं ओवैसी वोट काटने आया है…’, जयपुर में AIMIM चीफ ने PM मोदी और राहुल पर साधा निशाना

Asaduddin owaisi speech today live: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर आए. यहां ओवैसी ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला. जानिए उन्होंने क्या-कुछ कहा?

Asad-Owaisi

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो फाइल)

Asaduddin owaisi In Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रत्याशियों के लिए असदुद्दीन ओवैसी आज प्रचार करने आए. जयपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच भाषण देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि इन दोनों पार्टियों की तरफ से मुझे तरह-तरह निशाना बनाया जाता है.

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले, “जब हम (AIMIM) चुनाव लड़ने के लिए आते हैं तो कांग्रेस की ओर से कहा जाता है कि ओवैसी वोट काटने के लिए आया है. भाजपा की ओर से कहा जाता है कि ओवैसी राष्ट्रवादी नहीं है. तो मेरे अजीज दोस्तों मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि मुझे न भाजपा से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत है और न ही राहुल गांधी से सर्टिफिकेट की जरूरत है.”

atiq ahmed murder

असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले 22 अक्टूबर को भी जयपुर आए थे. तब उन्होंने बांस की पुलिया इलाके में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. ओवैसी ने कांग्रेस को न्यौता देते हुए कहा कि चुनाव पूरे होने के बाद हैदराबाद आएं. उन्होंने कहा था— “हम आपको बताएंगे कि काम किस तरह से होते हैं.”

जयपुर में ओवैसी ने कहा, “मैं तो पहली बार आकर चुनाव लड़ रहा हूं. कांग्रेस वाले बताएं कि पिछली बार बीजेपी ने सरकार कैसे बनाई? अरे..हम पर क्यों भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाए जाते हैं? राहुल बताएं कि आप 2014 का चुनाव क्यों हारे थे.”

यह भी पढ़िए: “कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना देंगे”, राहुल गांधी ने फिर उठाया OBC का मुद्दा

— भारत एक्सप्रेस

Also Read