Bharat Express

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बोलीं प्रियंका- देशभर के लोग महंगाई से बेहाल, कांग्रेस को लगाने पड़े राहत कैंप

Priyanka Gandhi : सोनिया गांधी की बेटी और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी आज राजस्थान में जनसभा करने आईं. प्रियंका ने आदिवासी बहुल इलाके सागवाड़ा (डूंगरपुर) और चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोला.

priyanka gandhi congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Rajasthan Rally Today: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रियंका गांधी जनसभा करने आईं. यहां सागवाड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पूरे देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं… अगर हमारी प्रदेश की सरकार ने महंगाई राहत के कैंप नहीं लगाए होते तो आज आप महंगाई का कैसे सामना करते? आप सोचिए कि केंद्र सरकार इतनी महंगाई बढ़ा रही है कि प्रदेश की सरकार को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़ रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के सागवाड़ा में आज कहा, ”भाइयों-बहनों मैं जब मध्य प्रदेश गई, तो वहां महिलाओं ने मुझे कहा कि हमें महंगाई से घबराहट होती है… ये भाजपा की सरकारें बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं. भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है. यह ऐसी राजनीति है जो आपका ध्यान भटकाना चाहती है. सब जानते हैं धर्म की बात करेंगे तो आपके जज्बात उभरेंगे. सोचो वह इंसान धर्म की बात चुनाव के समय क्यों कर रहा है?”

“नेता बहुत चालाक होता है, वो आलसी बन जाता है”

प्रियंका बोलीं, “नेता चालाक होता है…किसी भी नेता को इतनी छूट दे दो कि वो आलसी बन जाए. उसकी जवाबदेही हटा दो, उसको पता चल जाए कि मैं इधर-उधर की बातें कर लूंगा, धर्म-जाति की बात कर लूंगा. ध्यान भटका दूंगा तो मुझे वोट मिल जाएगा. तो काम क्यों करेगा? आपने आदत जो बिगाड़ दी है. इस बार मत बिगाड़ना, आप धर्म की बात पर ध्यान मत देना.”

“लाल, पीली, तो कभी नीली डायरी की बात करते हैं PM”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए प्रियंका बोलीं- “मोदी जी इतने दौरे कर रहे हैं…इतने भाषण दे रहे हैं..कहां-कहां की बातें कर रहे हैं, लेकिन विकास की तो नहीं करते. वो कभी लाल, कभी पीली, कभी नीली डायरी की बात करते हैं. कहते हैं कि ऐसी डायरी मिल गई. क्या खोज रहे थे वो? मुझे तो लगता है कि पूरे प्रदेश में वो अपने सीएम का चेहरा ढूंढ रहे हैं, वो ही नहीं मिल रहा है.”

“राजस्थान में शायद मोर ढूंढ रहे हैं मोदीजी, दूरबीन भेज दो”

लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा— “आपने मोदीजी की वो फोटो देखी है, जिसमें वो जीप में टोपी लगाकर दूरबीन से देख रहे हैं. यहीं आपके राजस्थान के जंगलों में…कुछ ढूंढ रहे हैं.. शायद मोर ढूंढ रहे हैं. उन्हें दूरबीन भेज देते हैं. अपने सीएम का चेहरा भी ढूंढ लें..क्या पता मिल जाए.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read