Bharat Express

‘हिंदुस्तान में हिंदू संस्कृति के लिए ना बोलूं तो क्या बाबर औरंगजेब का जयगान करूं…’, प्रियंका गांधी पर CM हिमंता का करारा हमला

Rajasthan News: राजस्‍थान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आज BJP के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने करारा हमला बोला. सरमा ने प्रियंका के हिंदू-हिंदुत्‍व पर दिए बयान पर पलटवार किया. अवैध मदरसों को बंद करने की बात कही.

Himanta Biswa Sarma

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा

Rajasthan election BJP Vs Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज राजस्‍थान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला किया. प्रियंका गांधी के हिंदू-हिंदुत्‍व पर दिए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “… अगर मैं भारत में हिंदू के लिए दो शब्द नहीं बोलूंगा तो क्या बाबर और औरंगज़ेब के लिए बोलूंगा? मैं हिंदू संस्कृति का जयगान न करूं तो क्‍या मैं यहां बाबर और औरंगज़ेब का जयगान करूं?”

हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा- “भारत में हिंदू के हित का मतलब क्या है? …हिंदू कहता है कि पूरा विश्व मेरा कुटुम्ब है. अगर आप ऐसी संस्कृति का जयगान नहीं करोगे तो किसका जयगान करोगे? आप प्रियंका गांधी को बोलिए कि जब तक हमारी सांस रहेगी तब तक हम हिंदुओं का जयगान करेंगे.” यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के सत्ता में आने पर मदरसों पर असम जैसा फैसला राजस्थान में लागू किया जाएगा, तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “सरकार से पैसा और वेतन पाने वाले सभी मदरसों को बंद कर देना चाहिए. अगर कोई समुदाय इसे स्वतंत्र रूप से चलाता है, तो यह एक अलग मुद्दा है.”

CM HIMANT BISHVA

 

 

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “असम में 700 मदरसे थे जहां सरकार वेतन देती थी, जिसे बंद किया गया. मैं कहता हूं कि सरकारी वेतन वाले मदरसे बंद होने चाहिए. समुदाय द्वारा संचालित मदरसों को भी विनियमित किया जाना चाहिए. छात्र शिक्षा के अधिकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए. और छात्र को डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए बाहर निकलने का रास्ता भी मिलना चाहिए… मदरसों को ‘मुल्ला’ बनाने वाली संस्था नहीं बनना चाहिए… इसमें बाल अधिकार शामिल हैं …हमें संपूर्ण मदरसा प्रणाली में व्यापक सुधारों की आवश्यकता है.”

बता दें क‍ि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज जयपुर आए, यहां उन्‍होंने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्‍याशियों के लिए जनसभा की. यहां हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- मैं कभी-कभी सोचता हूं कि मैं इतने साल कैसे कांग्रेस में रहा, लेकिन अब सब कुछ ठीक है.

यह भी पढ़िए: Himanta Biswa Sarma: “इंडिया की जगह रिजर्व बैंक ऑफ भारत रखा जाए नाम”, सीएम हिमंता बोले- अनंतकाल से है सनातन, आगे भी रहेगा

‘अशोक गहलोत ने राजस्थान में लूट की सरकार चलाई’

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बोले— “ये राजस्थान में जो सरकार है, अशोक गहलोत ने सरकार नहीं चलाई, बल्कि लूट की सरकार चलाई है. हमारा असम राजस्थान से एक तिहाई है. आज अगर असम 98 रुपए में पेट्रोल दे सकता है तो गहलोत सरकार क्यों नहीं? आपको पूछना चाहिए कि 10 रुपए ज्यादा हमसे क्यों लेते हो?” बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सीकर के रींगस में खंडेला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा काे संबोधित कर रहे थे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read