प्रियंका गांधी (फोटो ट्विटर)
World Cup final Match: वर्ल्ड कप फाइनल मैच का खुमार हर किसी की ऊपर चढ़ा हुआ है. राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता भी अपनी चुनाव रैलियों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के बार में बात कर रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपनी रैलियों में टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दे चुकी है. कांग्रेस नेता आज एक बार फिर तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से टीम इंडिया की जीत के नारे लगवाए. इसके अलावा सभी लोगों का धन्यवाद दिया.
प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है. उसके बावजूद भी आप मेरी बातों को सुनने के लिए यहां आए हैं, इसके लिए मैं आपकी बहुत-बहुत आभारी हूं और आपको यह कष्ट देने के लिए मैं माफी चाहती हूं.
‘यह हमारी एकता का ही प्रतीक है’
प्रियंका गांधी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रही है फिर वो चाहे बैटिंग, बालिंग या फिल्डिंग का क्षेत्र ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि यह हमारी एकता का ही प्रतीक है कि अलग-अलग मजहब, प्रदेश और अलग-अलग भाषा बोलने वाले खिलाड़ी हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं और जीत दिला रहे हैं.. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि टीम इंडिया जीते. इसके लिए मैं टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं. तभी उन्होंने सभा में टीम इंडिया की जीत के नारे भी लगवाए.
मुझे याद है, जब 1983 में INDIA ने क्रिकेट विश्व कप जीता था।
उस समय इंदिरा जी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था।
आज इंदिरा जी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे।
: तेलंगाना में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/XI3g7lL7aJ
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
यह भी पढ़ें- World Cup Final: ‘India’ को लेकर BJP और Congress हुई एक! लोग बोले- सौतन बनी सहेली, जानें कैसे?
‘हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे’
इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे याद है, जब 1983 में इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप जीता था. उस समय इंदिरा जी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था. आज इंदिरा जी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.