प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ANI)
Narendra Modi Dubai Visit : संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा है. प्रधानमंत्री मोदी को दुबई में होने वाले विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि, दुबई में 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन होगा. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई बार संयुक्त अरब अमीरात जा चुके हैं. अरब प्रायद्वीप का यह देश भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है.
Prime Minister Narendra Modi will be travelling to Dubai, UAE from 30 November to 1 December 2023, at the invitation of President of UAE and Ruler of Abu Dhabi Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, to attend the World Climate Action Summit: MEA
(File Photo) pic.twitter.com/b4t5U4OjtG
— ANI (@ANI) November 26, 2023
यूएई है भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार (ट्रेड पार्टनर) है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में यूएई के साथ भारत का 77.64 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था. भारत ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में दुनियाभर के देशों को लगभग 450 बिलियन डॉलर का माल निर्यात किया और उसी वित्तीय वर्ष में लगभग 323 बिलियन डॉलर का सर्विस एक्सपोर्ट भी किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 28.76 अरब डॉलर का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात को हुआ.
16 अगस्त 2015 को पहली बार यूएई गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त 2015 को संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी, जो 34 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली राजकीय यात्रा थी. उसके बाद 2018 में, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. 6 अगस्त 2019 को, संयुक्त अरब अमीरात ने 2019 जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया. दिसंबर 2020 में, भारतीय अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ समन्वय में दिल्ली में पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित आतंकवादी हमले को विफल कर दिया था. गिरफ्तार आतंकियों में 2 खालिस्तानी और 3 हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल थे. टेरर सेल के अगुआ को संयुक्त अरब अमीरात में दबोचा गया और उसे भारत लाया गया.
— भारत एक्सप्रेस