टनल के अंदर का वीडियो हुआ वायरल
Uttarkashi Tunnel accident: उत्तराखंड टनल हादसे में 17 दिनों तक चली मौत की लड़ाई को मजदूरों ने जीत लिया. हालांकि इस दौरान उनका क्या हाल रहा, कैसे उन्होंने दिन गुजारे और उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका अब खुलासा हो गया है. टनल के अंदर का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टनल के अंदर का मलवा दिख रहा है. जो ये बयां कर रहा है कि मजदूरों के लिए यहां एक-एक दिन गुजराना कितना मुश्किल रहा होगा. ऐसे में उन मजदूरों के लिए वो 17 दिन हमेशा के लिए याद रखे जाएंगे.
सिल्कियारा टनल उन मजदूरों के लिए कभी न भूलने वाला हादसा बन गया है. हालांकि अपने इस मुश्किल समय में एक मजदूर ने टनल का वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है.
हादसे का नया वीडियो आया सामने
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूर भले ही अब आजाद हो गए हैं. लेकिन मजदूरों ने किस तरह से टनल में अपना समय काटा. यह जानने के लिए हर कोई इच्छुक है. अब जो नया वीडियो सामने आया है वह टनल के अंदर मौजूद एक मजदूर ने ही बनाया है. उसे वीडियो में वह बता रहा है कि टनल में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने टनल के अंदर किसी तरह से सोने की व्यवस्था की है. किस तरह से वह पानी लेने के लिए जाते हैं. किस तरह पाइप के जरिए उन्हें खाना मिल रहा है.
आपने एक कहावत सुनी होगी
“जाको राखे साइयां मार सके न कोय”
ये जो वीडियो आप देख रहे हैं वो उत्तरकाशी टनल में जो लोग अंदर थे उनमें से एक व्यक्ति ने बनाया था
अन्यथा इतने दिन OXygen कम होने के बावज़ूद बी जीना असम्भव है #ExitPolls #Modiji_Railway_Vacany_Do pic.twitter.com/AZux0xXuyI— D & D MEDIA (@000777glking) December 1, 2023
इस वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टनल के अंदर कितनी परेशानियों के साथ मजदूरों ने अपने साहस और संयम का परिचय दिया. यह वीडियो टनल के अंदर के आठवें या नौवें दिन का है. आपको बता दें की टनल के फंसे सभी 41 मजदूरों का एम्स में स्वास्थ्य चेकअप कराने के बाद उनके घर भेज दिया गया.
17 दिनों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
गौरतलब है कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में हादसा गया था. जिसके चलते टनल के अंदर मलबा गिर गया था और 41 मजदूर फंस गए थे. इन मजदूरों को उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन सकुशल रेस्क्यू किया गया. हालांकि इस तमान नेताओं ने उनका अपडेट लिया.
हालात ये थे कि उत्तराखंड के सीएम धामी ने सिलक्यारा में ही कैंप किया. जब मजदूर टनल से सकुशल रेस्क्यू कर लिए गए तो तब जाकर सीएम धामी देहरादून लौटे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.