MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज 3 दिसंबर को जारी हुए. इस चुनाव में दिग्गजों की सीट का चुनावी परिणाम देखा जाए तो चौंकाने वाला रहा. केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता फग्गन सिंह कुलस्ते, जो 33 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़े थे..उनकी हार हुई है. इसी तरह सांसद गणेश सिंह भी हारे हैं. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के तेजतर्रार मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी हार गए. इनकी हार ने सबको चौंका दिया है.
नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में आज सुबह से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पिछड़ रहे थे. रात होने तक यह साफ हो गया कि दतिया से कांग्रेस का उम्मीदवार जीतेगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने 7742 वोटों से हराया है.
दतिया सीट पर ही निर्दलीय उम्मीदवार हरदास कुशवाहा 1306 वोटों के साथ तीसरे, बसपा के लोकेंद्र नेताजी 1156 वोटों के साथ चौथे और निर्दलीय उम्मीदवार आर सिंह 748 वोटों के साथ पांचवे नंबर पर रहे.
इसी प्रकार, हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल, बदनावर से उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पोहरी से मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, बमोरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. उज्जैन दक्षिण सीट से मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव जीत गए हैं.
भाण्डेर विधानसभा से कांग्रेस के फूलसिंह ने जीत दर्ज की
दतिया जिले की भाण्डेर विधानसभा से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया ने जीत दर्ज की है. फूल सिंह बरैया ने भाजपा के घनश्याम पिरोनिया को 29 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं सेवड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो वहां भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने कांग्रेस के घनश्याम सिंह को 2989 वोटों से मात दी है. बता दें कि दतिया और भांडेर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था, जबकि सेवड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला था.
— भारत एक्सप्रेस