Bharat Express

‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के भाषणों को सुनें…’, कांग्रेस सांसद के यहां 200 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त होने पर PM मोदी

200 Crore cash seized Congress MP: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों की किरकरी हो रही है. आयकर विभाग ने उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी कर अब तक 200 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की है.

PM Modi congress 200 cr

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ मिले, PM ने कांग्रेस को घेरा.

PM Narendra Modi Tweets: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार से जुड़ी शराब कंपनी के 3 राज्यों में 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे. विभागीय टीमों को छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला. जब्त किए गए नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं. वे नोट 157 बैग में भरकर ट्रक से बैंकों में पहुंचाने पड़े. बैग भी कम पड़ गए तो बोरियां मंगानी पड़ी.

इस बड़ी कार्रवाई के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है. आज खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया— “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें…😂😂😂 जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है”.

बता दें कि पीएम मोदी ने एक हिंदी अखबार में छपी आयकर विभाग की कार्रवाई वाली खबर को इमोजी के साथ ट्वीट किया. इस कार्रवाई की पूरे देश में चर्चा हो रही है. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों छापे मारे गए. ये छापे तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं.

— भारत एक्सप्रेस

यह भी पढ़िए: ‘कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपाकर रखी हैं?’, झारखंड में कांग्रेसी सांसद के यहां ₹200 करोड़ मिलने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दागे सवाल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read