महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस
Nagpur Solar Industries Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई. जिस सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी में ये हादसा हुआ, वो देश के रक्षा विभाग को विस्फोटक समेत कई और रक्षा उपकरण सप्लाई करती है. यह हादसा 17 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ. महाराष्ट्र सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस मामले पर आज विधानसभा में बयान दिया. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट के मामले में हमारी सरकार उचित कार्रवाई करेगी. सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट से पहले और बाद का पूरा CCTV फुटेज मौजूद है. फोरेंसिक विभाग ने वहां से सभी नमूने ले लिए हैं. नियम 304 ए (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज़ हुआ है. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी.”
बता दें कि उक्त हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर आई थी. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस हादसे वाली जगह पर पहुंच गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारी कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले बूस्टर बनाने का कार्य कर रहे थे. उन्होंने कहा— “यह हादसा भीलवाड़ा शास्त्रीनगर निवासी सत्यनारायण नुवाल की फैक्ट्री में हुआ. नुवाल का नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव का काम है. वहां उनका सेना में हथगोले व बम आदि हथियार सप्लाई करने का काम होता है.”
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis tweets, "It is very unfortunate that 9 people including 6 women died in the explosion at Solar Industries in Nagpur. It is a company that manufactures drones and explosives for the defence forces. Nagpur Collector and Superintendent of… https://t.co/BmxSR5ZapK pic.twitter.com/2oZ2redhLa
— ANI (@ANI) December 17, 2023
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग महाराष्ट्रवासी
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे. इनमें पांच लोग नागपुर से, दो वर्धा, एक अमरावती, एक चंद्रापुर से थे. इन मृतकों के परिवारों के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 लाख रुपए मदद देने की बात कही है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.