Kangana Ranaut Politics: बॉलवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की चुनावी मैदान में एंट्री होने वाली है. वह अगले साल चुनाव में किसी सीट से लोकसभा की प्रत्याशी बन सकती हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उनकी नजदीकियां रही हैं और वह इसी पार्टी से किसी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार हो सकती हैं. कंगना के पिता ने यह बात बताई है.
कंगना रनोत के पिता अमरदीप रनोट के मुताबिक, कंगना भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है. बता दें कि दो दिन पहले ही कंगना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा से मिली थीं. यह मुलाकात जेपी नड्डा से उनके कुल्लू स्थित घर पर हुई थी.
हिमाचल की रहने वाली है यह बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनोत मूलत: हिमाचल की रहने वाली हैं. यहां मंडी जिले में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने कल्लू जिले के मनाली में अपना घर बनाया है. ये दोनों जिले मंडी संसदीय क्षेत्र में आते हैं. इसलिए कंगना के मंडी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कंगना चंडीगढ़ से चुनाव लड़ सकती हैं.
कृष्णनगरी मथुरा से भी हुए चुनाव लड़ने के चर्चे
कंगना के नाम पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से भी चुनाव लड़ने के चर्चे हो रहे हैं. मथुरा में उनका काफी आना-जाना लगा हुआ है. मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है. यहा पर अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से एक्ट्रेस हेमा मालिनी सांसद हैं. मथुरा और चंडीगढ़ दोनों जगह से अभी बॉलीवुड एक्ट्रेस ही बीजेपी की सांसद हैं.
यह भी पढ़िए: लोकतंत्र को बचाने के लिए अब सबको साथ लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं, बोले खरगे, जानें बैठक के बाद किसने क्या कहा?
— भारत एक्सप्रेस
ये हैं भारत के सबसे महंगा मार्केट, यहां का किराया बंगला खरीदने से ज्यादा महंगा
जब मिलीं दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला, दोनों की हाइट जानकर उड़ जाएंगे होश!
World Record 59 साल की उम्र में इस महिला ने 1 घंटे में लगाए हजारों Push-ups
क्या आपको मालूम है जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिए
ये है वो नदी, जो एक या दो नहीं, बल्कि 10 देशों से होकर गुजरती है, जानें नाम
अगर मंगल ग्रह पर पानी न हो, तो क्या तब भी वहां पर रह सकते हैं लोग? जानें
आपने कभी सोचा है आखिर साबुन से क्यों निकलता है झाग? यहां जान लें इसका जवाब
अफ्रीका बनने की राह पर क्यों है पाकिस्तान? कई वजहें आईं सामने
ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाएं, आंकड़े सुन रह जाएंगे दंग
जानवरों और पक्षियों पर पॉल्यूशन का असर होता है या नहीं? जान लीजिए इसका जवाब
6-6-6 वॉकिंग रूल क्या आप जानते हैं? इसे फॉलो करने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे
आपको मालूम है Lab में किस तरह बनता है मांस, जानें भारत में इसे लेकर क्या है नीति?
इस देश की राजधानी बना एशिया का नया सेक्स टूरिज्म का हब, जानें इसकी वजह
ये है दुनिया का वो देश, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा सोने वाले लोग, जान लीजिए नाम
कभी सोचा है तीखा खाते समय क्यों आने लगता है आंख और नाक से पानी? यहां जानें
कहीं खारा तो कहीं मीठा क्यों होता है पानी का टेस्ट? यहां जान लीजिए इसकी वजह
दुनिया का इकलौता ऐसा देश जहां नहीं है एक भी जेल, क्या आप जानते हैं नाम?
क्या आप जानते हैं भारत में कहां-कहां हैं खतरनाक ज्वालामुखी? जान लीजिए
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे रिटेल बाजार? इसमें दिल्ली का 1 मार्केट भी है शामिल
आपको मालूम है आखिर क्यों रामचरितमानस को लाल कपड़े में ही लपेटकर रखते हैं? जानें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.