Bharat Express

‘लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको साथ लड़ना होगा..अब हम सभी तैयार हैं,’ बोले खरगे, जानें I.N.D.I.A के किस नेता ने क्या-कहा?

I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की आज राजधानी दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला. साथ ही अपनी रणनीति पर बात की.

mallikarjun kharge congress

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

I.N.D.I.A. Alliance News: कांग्रेस की अगुवाई में आज दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई. उस बैठक के उपरांत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी विपक्षी दलों की एकजुटता दर्शाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ने की बात कही. खरगे बोले— “लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को साथ लड़ना होगा और अब हम सभी इसके लिए तैयार हैं”

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हाल में जो हुआ..भाजपा ने गलत किया. हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया है. हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.”

“पहली बार देश में 151 सांसदों को निलंबित किया गया”

खरगे ने आगे कहा, “यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है. यह गलत है,हम इसके खिलाफ लड़ेंगे…हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं.” उन्होंने कहा कि हमने 22 दिसंबर को विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

अखिलेश बोले- यूपी में हम बीजेपी को हराएंगे

I.N.D.I.A. गठबंधन बैठक पर दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे.” उन्होंने दावा किया कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में सभी 80 सीटों हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी.

के.सी. वेणुगोपाल ने कहा- बैठक बहुत सफल रही

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “यह बहुत सफल और सार्थक बैठक रही. हमारा मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था.”

INDIA गठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए. इस दौरान वे मीडिया से बचने नजर आए. सोनिया और राहुल गांधी भी बैठक के बाद बाहर निकले.

यह भी पढ़िए: क्या सीट शेयरिंग पर अब बनेगी बात? कांग्रेस ने किया नई समिति का गठन, गहलोत समेत ये नेता शामिल

Bharat Express Live

Also Read

Latest