इजरायली दूतावास के पास धमाके की खबर
Israel Embassy Blast: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पीछे प्लॉट में धमाके की खबर सामने आई है. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार शाम दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास विस्फोट की खबर मिली है. यह दूतावास दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके स्थित है. वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि, ”अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है.”
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट की सूचना शाम 5 बजकर 47 मिनट आई थी. यह कॉल दिल्ली पुलिस के पीसीआर से ट्रांसफर की गई थी, जानकारी के मुताबिक, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है.
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ”अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी नहीं मिला है.” इसके अलावा दिल्ली पुलिस की जांच में अभी कुछ सामने नहीं आया है और न ही कोई विस्फोटक मिला है. लेकिन तलाशी अभियान अभी भी जारी है. नई दिल्ली में इज़राइल दूतावास की तरफ से कहा गया है कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं.
हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं: नई दिल्ली में इज़राइल दूतावास https://t.co/ZndHUcqVBf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
पेड़ के पास धुंआ निकलते देखा
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यह धमाका शाम 5 बजे के आसपास हुआ, मैं अपनी ड्यूटी पर था और एक तेज आवाज सुनी. जब मैं बाहर आया, तो मैंने एक पेड़ के पास से धुआं निकलते देखा. मैंने बस इतना ही देखा. पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.