सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Rajasthan News: राजस्थानवासियों को नए साल की पहली तारीख से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा. हाल ही में विधानासभा चुनाव जीतकर नए सीएम बने भजन लाल शर्मा ने यह ऐलान किया है. सीएम भजन लाल शर्मा के मुताबिक, 1 जनवरी से गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा.
450 रुपए में गैस सिलेंडर का यह लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम काफी कम हो जाते हैं. आज टोंक जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और लाभार्थी महिलाओं के खातों में ये राशि हस्तांतरित की जाएगी.”
बता दें कि मुख्यमंत्री आज यानी कि बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए. वहां उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी 2024 से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा.
#WATCH टोंक: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "…1 जनवरी 2024 से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और लाभार्थी महिलाओं के खातों में ये राशि हस्तांतरित की जाएगी…" pic.twitter.com/eh8l0Bo3Tz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदला
इसके अलावा भजनलाल सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदलकर अब रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.