Bharat Express

Pimpri-Chinchwad City: पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस कमिश्नर देंगे आमजन के साइबर और ट्रैफिक से जुड़े सवालों के जवाब, Twitter LiVE आज

Pimpri-Chinchwad CITY News: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ सिटी के पुलिस कमिश्नर ट्विटर पर लाइव आ रहे हैं. इस खास सेशन में आमजन ‘साइबर और ट्रैफिक इनपुट’ से जुड़े सवाल-जवाब कर सकते हैं.

Pimpri-Chinchwad Police commissioner

पिंपरी चिंचवड सिटी पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे

Pimpri-Chinchwad Police commissioner LIVE: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे (बी.पी.एस.) सोशल मीडिया पर आमजन से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक ​ट्विटर पर स्पेशल सेशन रखा है. जिसमें हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके उनसे सीधे संवाद किया जा सकता है.

‘साइबर और ट्रैफिक इनपुट से जुड़े सवाल हों’

ट्विटर हैंडिल पुलिस आयुक्त – पिंपरी चिंचवड शहर (@CP_PCCity) ने इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट कर कहा गया कि लोग हैशटैग #LIVE_WITH_CPPCCITY का उपयोग करके पुलिस आयुक्त से सीधे संवाद करें. पुलिस आयुक्त आपसे दो मुद्दों ट्रैफिक और साइबर इनपुट्स पर बातचीत करेंगे. प्रत्येक प्रश्न का एक #QuestionID होगा यदि निर्धारित समय में उत्तर नहीं दिया जा सका तो भी आपका प्रश्न अनुत्तरित नहीं रहेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read