Bharat Express

Russia Ukraine War Update: फिर हिंसक हुई जंग, यूक्रेन के हमले में रूस के 21 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फिर से हिंसक हो गया है. शनिवार को यूक्रेन के हमले में रूस में 21 लोगों की मौत हो गई.

russia-ukraine-war-us-reports-ap

युद्ध की फोटो (फाइल)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फिर से हिंसक हो गया है. शनिवार को यूक्रेन के हमले में रूस में 21 लोगों की मौत हो गई. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 111 लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह हमला को रूस के बेलगोरेद शहर में हुआ है. जो यूक्रेन की सीमा से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यह खार्कीव, लुहांस्क, सूमी इलाकों से सटा हुआ है. इससे कुछ दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में यूक्रेन के 41 लोगों की मौत हो गई थी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह साल 2022 में शुरू हुए युद्ध का सबसे बड़ा हमला था.

वहीं यूक्रेन के अटैक को रूस ने कस्टर बम से हमला बताया है और इसे आतंकी हमले कहा है. रूस के मुताबिक, यह यूक्रेन की सोची समझी साजिश है जिससे की आम नागरिकों को निशाना बनाया जा सके. इसके साथ अब इस मुद्दे पर चर्चा के लिए यूएनएससी की बैठक बुलाई गई है. ये ड्रोन रूस के मॉस्को, ब्राइंस्क, ओरिओल और कुर्स्क इलाके की तरफ बढ़ रहे थे. वहीं, मंत्रालय की एयरक्राफ्ट यूनिट ने दावा किया है कि उन्होंने शुक्रवार को भी बेलगोरेद शहर पर दागे गए 13 यूक्रेनी रॉकेट तबाह किए थे.

इसके अगले ही दिन यानी 30 दिसंबर को रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के मैरींका शहर को अपने कब्जे में ले लिया है. यानी हालात सुधरने के बदले बिगड़े हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read