बाबूलाल मरांडी
Jharkhand News: झारखंड में राजनीतिक बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार तक सत्ता पक्ष फ्रंटफुट पर खेल रहा था तो गुरुवार को बीजेपी ने भी खेला कर दिया है. दरअसल, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों की बैठक थी. बैठक अरगोड़ा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई. बैठक में चुनावी तैयारी और तमाम चीजों पर बातें तो हुई, लेकिन मुख्य रूप से राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने साफ- साफ कहा कि राज्य में इन सारे संकटों के पीछे मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार है और जिस तरह से एक विधायक से इस्तीफा दिलवाया गया उसके बाद यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर इतना आनन फानन में इस्तीफा दिलवाकर उसकी मंजूरी भी क्यों कराई गई.
यह भी पढ़ें: Delhi News: “झूठे आरोप और फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट पहुंचाई जा रही”, ED के समन पर केजरीवाल का पलटवार
वहीं बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता अमर बावरी ने बताया कि राज्य के राजनीतिक संकट पर बीजेपी ने राज्यपाल को पत्र लिखा है और संवैधानिक प्रावधानों की दुहाई दी है. पत्र में कहा गया है कि एक गैर विधायक को मुख्यमंत्री बनाने से पहले विचार जरूर किया जाए. अमर बावरी ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ मुख्यमंत्री जैसा व्यक्ति दूसरी संवैधानिक संस्था के कार्यों की अवहेलना कर रहा है, यह अपने आप में संकट का सबसे बड़ा कारण है.
यह भी पढ़ें: “लोगों के आतिथ्य से आश्चर्यचकित हूं…”, PM मोदी ने शेयर कीं लक्ष्यद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें
बुधवार तक सत्ता पक्ष के विधायक फ्रंट फुट पर खेल रहे थे लेकिन गुरुवार आते ही प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने जिस तरह से खेलना शुरू किया है , उससे जाहिर है कि झारखंड की राजनीति में अभी चूहा बिल्ली का खेल जारी रहेगा.