Bharat Express

यूपी उपचुनाव से पहले सपा ने इलेक्शन कमीशन को लिखी चिट्ठी, मुस्लिम महिला वोटर्स को लेकर की ये मांग

समाजवादी पार्टी की ओर से की गई इस मांग पर सियासी बवाल मच सकता है, क्योंकि बीजेपी वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर पहले से सवाल उठाती रही है.

Akhilesh Yadav

सपा मुखिया अखिलेश यादव.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन से बड़ी मांग की है. सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का हटाकर न की जाए. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि मतदाता पहचान पत्रों की जांच पुलिस की बजाय बूथ पर मौजूद मतदान अधिकारी से कराई जाए.

बुर्का हटाकर न हो जांच- सपा

सपा ने अपने पत्र में ये भी दावा किया है कि मतदान के दौरान बुर्का हटाकर चेकिंग करने पर मुस्लिम महिलाएं डर जाती हैं, इसलिए वह मतदान नहीं कर पाती हैं. इसलिए मतदान के दौरान पुलिस हस्तक्षेप न करे.

बीजेपी कर सकती है विरोध

समाजवादी पार्टी की ओर से की गई इस मांग पर सियासी बवाल मच सकता है, क्योंकि बीजेपी वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर पहले से सवाल उठाती रही है. भाजपा हमेशा चुनावों के दौरान आरोप लगाती है कि बुर्का पहनकर मुस्लिम महिलाएं फर्जी मतदान भी करती हैं, क्योंकि उनका चेहरा खुला न होने के चलते मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारी पहचान उजागर नहीं कर पाते हैं.

बीजेपी ने की थी मांग

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की दिल्ली ईकाई ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि मास्क या फिर बुर्का पहन कर आने वाले मतदाताओं की पूरी जांच की जाए, उसके बाद ही उन्हें वोट डालने दिया जाए.

यह भी पढ़ें- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे के समर्थन में उतरा संत समुदाय, हिंदुओं से की ये खास अपील

9 सीटों पर होगा मतदान

बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर मतदान होना है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read