Bharat Express

Travel Website ने बंद की मालदीव की बुकिंग, लक्षद्वीप के लिए लॉन्च किए 5 नए पैकेज

Travel Website: मालदीव और भारत के बीच टकराव की स्थिति के बीच ट्रैवल वेबसाइट ने मालदीव की फ्लाइट्स बुकिंग कैंसिल कर दी है.

easymytrip cancelled maldive flight booking started lakshadweep package

लक्षद्वीप में पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Travel Website: पीएम मोदी का लक्षद्वीप जाना और फिर मालदीव की मंत्री का आपत्तिजनक बयान देना, मालदीव पर भारी पड़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मंत्री के खिलाफ कार्रवाई हो गई है. भारत और मालदीव के बीच जारी इस विवाद का असर अब सैलानियों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने लक्षद्वीप जाने के लिए खास पैकेज की शुरुआत कर दी है.

दरअसल, देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर प्रशांत पित्‍ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि हमारी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है. हम मालदीव के साथ उपजे ताजा विवाद के बाद अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं. इसलिए हम भारतीयों से अपील करते हैं कि वे विदेश घूमने के बजाए भारत में घूमकर आएं.

यह भी पढ़ें-Israel Palestine Conflict: केरल में स्टारबक्स के बाहर लगे फिलीस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर, 6 छात्रों की हुई गिरफ्तारी

मालदीव घूमने वालों में बड़ी है भारतीयों की तादाद

प्रशांत ने कहा है कि मालदीव घूमने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या भारतीयों की होती है. हमारे पोर्टल ने ही बीते साल कुल 8 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसमें से बड़ा हिस्‍सा मालदीव घूमने वालों का भी था. लेकिन, ताजा विवाद के बाद हम मालदीव की सारी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं. हमारे पोर्टल से मालदीव के लिए जो भी बुकिंग की गई है, सभी कैंसिल की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi: पुलिस वैन से बाहर आकर संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, आबकारी नीति मामले में जेल में हैं बंद

लक्षद्वीप के लिए लॉन्च किए नए पैकेज

एक तरफ ईजी माई ट्रिप ने मालदीव की ट्रिप्स कैंसिल कर दी हैं. तो दूसरी ओर प्रशांत बताया है कि कंपनी ने लक्षद्वीप के लिए स्‍पेशल पैकेज की भी शुरुआत कर दी है और लोगों से घूमकर आने की रिक्‍वेस्‍ट की है. उन्‍होंने कहा है कि हमारे पोर्टल पर लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज की शुरुआत की जा रही है. हम अयोध्‍या और लक्षद्वीप जैसे टूरिस्‍ट प्‍लेस को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी में हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest