Bharat Express

Ram Mandir Rangoli Designs: घर के आंगन में रामलला के स्वागत के लिए बनाएं ये रंगोली डिजाइन, राम के नाम से खिल उठेगा आंगन

Ram Mandir Rangoli Designs: 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश भर में जश्न मनाएगा. तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं भगवान श्री राम के नाम के कुछ आसान रंगोली डिजाइंस जिससे आपके घर का आंगन भी खिल उठेगा.

Ram Mandir Rangoli Designs: 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश भर में जश्न मनाएगा. वहीं इस जश्न की खुशी को दोगुना करने के लिए हम अपने-अपने घरों को भी सजाने वाले हैं. उस दिन लोग रंगोली डिजाइन के माध्यम से भी श्रीराम के घर वापसी का संकेत देंगे. तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं भगवान श्री राम के नाम के कुछ आसान रंगोली डिजाइंस जिससे आपके घर का आंगन भी खिल उठेगा. साथ ही बताएंगे इन डिजाइंस को मिनटों में बनाने के कुछ आसान तरीके –

श्री राम के नाम की रंगोली डिजाइन

बारीकी से बनाये गये रंगोली के डिजाइन को पसंद करती हैं तो इस तरीके से आप तीर-कमान वाले डिजाइन की रंगोली को घर के दरवाजें पर बना सकती हैं. इसके लिए आप अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करें और अगर रंगोली बनाने में एक्सपर्ट हैं तो 3डी इफेक्ट देने की कोशिश जरूर करें और उसी प्रकार कलर का चुनाव भी करें.

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर पर करें प्रभु श्रीराम नाम का जाप, भगवान राम के 108 नामों का है महत्व, देखें सभी नाम

Ram Mandir Rangoli Designs

बिल्कुल आसान तरीके से रंगोली के डिजाइन को बनाना चाहती हैं तो इस तरीके दीपक जलाकर घर की दहलीज पर भगवान श्री राम के नाम की रंगोली के डिजाइन को बना सकते हैं. इस तरीके के डिजाइन को आप केवल 3 रंगों की मदद से भी बना सकते हैं. मंदिर के आकार में डिजाइन बनाकर तस्वीर की तरह आप बीच में भगवान श्री राम लिख सकते हैं.

Ram Mandir Rangoli Designs

रंगों की जगह फूलों से भगवान श्री राम का स्वागत करना चाहते हैं तो इस तरीके से आप फूलों की सहायता लेकर घर के आंगन के बीच में रंगोली के इस डिजाइन को बना सकते हैं. इस डिजाइन में आप चाहे तो मंदिर की ईमारत भी फूलों के जरिये बना सकते हैं.

 

राम के नाम के आलावा आप अयोध्या में स्थित राम मंदिर की इमारत को माचिस की तिल्ली की मदद से घर के आंगन में बना सकती हैं. इस तरीके की रंगोली डिजाइन को बनाने के लिए आप सफेड और भगवा रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Ram Mandir Rangoli Designs



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read