Bharat Express

‘यह राहुल गांधी की अन्याय यात्रा..’, मंत्री रामदास अठावले ने बोला जुबानी हमला- भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेसी

Rahul Gandhi News: सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी इन दिनों पूर्वोत्‍तर भारत से पश्चिमी भारत के लिए कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं. कई स्‍थानों पर इस यात्रा का विरोध किया गया. भाजपाइयों ने निशाना साधा –

rahul gandhi Ramdas Athawale

राहुल गांधी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले.

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्वोत्‍तर भारत से पश्चिमी भारत के लिए निकली है. इस यात्रा की अगुवाई सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी कर रहे हैं. उन्‍होंने ही पहले कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी निकाली थी. अब राहुल अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत कांग्रेसियों की भीड़ के साथ असम से पश्चिम बंगाल की ओर बढ रहे हैं.

इस बीच मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है. रामदास अठावले ने असम के डिब्रूगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा, “यह राहुल गांधी की न्याय यात्रा नहीं बल्कि अन्याय यात्रा है. ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं है, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है.”

Ramdas Athawale

अठावले बोले- “भारत पहले टूटा हुआ था, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान ने भारत को ऐसे जोड़ दिया कि उसे तोड़ने की ताकत किसी में नहीं है. राहुल गांधी को भारत की चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम लोग हैं.”

यह भी पढ़िए: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान- ‘राहुल गांधी की यात्रा देखकर घबरा गए हैं BJP के लोग’, बोले- मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊं

यात्रा के 8वें दिन असम में राहुल के साथ हुई धक्का-मुक्की

इससे पहले यात्रा के 8वें दिन असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. यह घटना 21 जनवरी की है. घटना के दौरान राहुल का काफिला सोनितपुर में था. तब राहुल ने कहा था कि BJP के कुछ कार्यकर्ता झंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए थे. मैं बस से निकला तो वो भाग गए.

यह भी पढ़िए: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले- हिंसा को असम से बेहतर कोई नहीं समझता, यहां का CM सबसे भ्रष्ट

Also Read