Bharat Express

‘कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी न जीत पाएगी…’, ममता बनर्जी के बदले सुर, बोलीं- हिम्मत है तो बनारस में बीजेपी को हराओ

Mamata Banerjee Vs Congress: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ही सहयोगी दल कांग्रेस पर निशाना साधा है. ममता ने ‘इंडिया’ अलायंस के दलों में सीट बंटवारे के मुद्दे पर और लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर भी बोला.

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Mamata Banerjee News: कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ अलायंस के दलों में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर खींचतान चल रही है. अभी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है. ममता ने कांग्रेस की किरकरी करते हुए यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस में हिम्मत है तो बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा— “मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है.” उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं. कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है.

country-being-run-by-central-agencies-2024-polls-will-see-peoples-alliance-with-tmc-mamata-banerjee

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में मुझे नहीं बताया’

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भी ममता ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल आई थी, लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. हम INDIA गठबंधन में हैं. मगर उसके बावजूद मुझे जानकारी नहीं दी गई. मुझे प्रशासन से इसके बारे में पता चला.

यह भी पढ़िए: 23 साल के झारखंड को मिला 12वां सीएम, रघुवर दास एकमात्र मुख्यमंत्री जिन्होंने पूरा किया कार्यकाल; चंपई सोरेन बोले- भारत जोड़ो यात्रा में जाऊंगा

INDI गठबंधन का अवैध ढांचा लगातार टूटता जा रहा: शहजाद पूनावाला

ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी. शहजाद पूनावाला ने आज शाम को कहा, “INDI गठबंधन की प्राण और प्रतिष्ठा दोनों गायब हो चुके हैं और INDI गठबंधन का अवैध ढांचा लगातार टूटता जा रहा है. इसका एक और प्रमाण सामने निकल कर आया है, आज ममता बनर्जी ने कहा कि ‘राहुल गांधी फोटो शूट करा रहे हैं. 300 सीट तो छोड़िए ये(कांग्रेस) 40 सीट भी नहीं जीत पाएंगी”. पूनावाला बोले कि देश की जनता जय श्री राम जय श्री राम कर रही है, लेकिन आज INDI गठबंधन के लोग राम नाम सत्य है कह रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read