Bharat Express

Tshering Tobgay In India: भारत यात्रा पर आए भूटानी प्रधानमंत्री, दिल्ली में PM मोदी ने की आगवानी | VIDEO

Bhutan PM Tshering Tobgay Visit India: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत यात्रा पर हैं. यहां आज उन्होंने दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग (LKM) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सामने आईं तस्वीरें —

India bhutan relations Bhutan PM Tshering Tobgay calls on PM Modi at LKM delhi watch video

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत यात्रा पर हैं.

India Bhutan Relations: भारत के घनिष्ट मित्र-देशों में से एक भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भारत दौरे पर आए हैं. यहां राजधानी दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात हुई. दोनों लोक कल्याण मार्ग (LKM) पर एक-दूजे से मिले और बतियाए.

पहली बार 5 दिवसीय भारत दौरे पर शेरिंग टोबगे

शेरिंग टोबगे ने जनवरी 2024 में भूटान के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की शुरूआत भारत से ही की है. भारत पहुंचने पर यहां उनका दिल्ली के हवाई अड्डे पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, शेरिंग टोबगे 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं.

भूटानी प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मजबूत करने हेतु इसके महत्व पर जोर दिया. जायसवाल ने ये भावनाएं एक सोशल मीडिया पोस्ट में व्यक्त कीं, जब उन्होंने पीएम टोबगे का भव्य स्वागत किया और भारत और भूटान के अटूट बंधन पर प्रकाश डाला. पता चला है कि भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री के साथ उनके विदेश मंत्री और व्यापार, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन, उद्योग, वाणिज्य और रोजगार मंत्री भी आए हैं. साथ ही भूटान के शाही घराने के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.

PM मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होंगे

अपने प्रवास के दौरान, भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके अतिरिक्त उन्हें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा. उनके भारत दौरे में मुंबई का कार्यक्रम भी शामिल है, जो भूटान और भारत के बीच द्विपक्षीय जुड़ाव की बहुमुखी प्रकृति को रेखांकित करेगा.

PM Modi Bhutan PM Tshering

यह भी पढ़िए— India China Dispute: चीन को भारत का माकूल जवाब, LAC पर 10,000 अतिरिक्‍त फौजी देख निकली ड्रैगन की हेकड़ी! बोला- ‘अब ऐसा न हो..’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read