Bharat Express

शेफाली शरण PIB की PDG नियुक्त, जानें कौन हैं AIR की नईं DG मौसमी चक्रवर्ती

Shefali Sharan appointed as PDG of PIB: केंद्र सरकार ने शनिवार को आदेश जारी कर शेफाली शरण को पीआईबी का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. इसके अलावा मौसमी चक्रवर्ती को एआईआर का नया डीजी बनाया है.

Shefali Sharan appointed as PDG of PIB

शेफाली बी शरण.

Shefali Sharan appointed as PDG of PIB: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को एक आदेश जारी कर शेफाली बी शरण को अपना नया प्रवक्ता नियुक्त किया है. 1990 बैच की भारतीय सूचना सेवा अधिकारी शरण 31 मार्च को मौजूदा पीडीजी मनीष देसाई का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (पीडीजी) के रूप में कार्यभार संभालेंगी.

2014 में मोदी सरकार के पहली बार सत्ता में आने के बाद शरण पीआईबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी. बता दें कि इससे पहले शेफाली बी शरण 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के प्रवक्ता के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसके अलावा सरकार ने मौसम चक्रवर्ती को ऑल इंडिया रेडियो का महानिदेशक नियुक्त किया है. 1991 बैच की आईआरएस अधिकारी मौसमी चक्रवर्ती अप्रैल में रिटायर होने जा रही वसुधा गुप्ता की जगह कार्यभार संभालेंगी.

बता दें कि पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी प्रसारित करता है. यह सरकार और मीडिया के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है और लोगों के विचारों पर सरकार को प्रतिक्रिया भी प्रदान करता है जैसा कि मीडिया में होता है.

ये भी पढ़ेंः गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगान-उज्बेक के छात्रों से मारपीट, छात्र बोले- नमाज पढ़ते वक्त हुआ हमला

ये भी पढ़ेंः ‘उनका मकसद सिर्फ सीएम को गिरफ्तार करना…’ केजरीवाल को ED के 2 समन मिलने पर बोलीं आतिशी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read