यूपी मे दुल्हन ने डाला वोट
Lok Sabha Election-2024 First phase voting: यूपी की 8 सीटों सहित देश भर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने के लिए पहुंची तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई.
लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने इस मौके पर लोगों से मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान वह अपने परिजनों के साथ नजर आई. वहीं उत्तराखंड में भी एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
उत्तराखंड: एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kD6o4YEeGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
उत्तर प्रदेश में आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उत्तर प्रदेश के कैराना, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नगीना, पीलीभीत, रामपुर सीट पर मतदान जारी है.
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है. यहां पर 20 लाख 56 हजार मतदाता हैं. तो वहीं इस बार 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान कराने के लिए 1728 पोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है. आयोग ने मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
यूपी की हॉट सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है मतदान
वहीं यूपी की हॉट सीट मानी जाने वाली रामपुर लोकसभा क्षेत्र में भी पहले चरण में मतदान जारी है. यहां 17.31 लाख मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत पर मोहर लगाएंगे. शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक बनाए गए 1071 मतदान केंद्रों (1789 बूथ) पर वोट डाले जाएंगे.
जहां एक ओर सहारनपुर में कंट्रोल रूम में शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं तो वहीं पीलीभीत सीट पर भी सुबह से ही मतदान जारी है. पीलीभीत सीट के लिए जिले की चार और बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर करीब 18.31 लाख मतदाता हैं. मतदान के लिए 1521 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 9.78 लाख से अधिक पुरुष और आठ लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. यहां 10 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. फिलहाल वोट शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची।#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/1AU5nBpnUu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.