Bharat Express

जून में बकरीद से लेकर वट सावित्री व्रत तक इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday 2024: जून महीने में बकरीद, वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग त्योहारों, साप्ताहिक छुट्टियों और लोकसभा चुनाव के चलते कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.

Bank Holiday 2024

Bank Holiday 2024

Bank Holiday 2024: अगर आपको बैंक से संबंधित किसी भी तरह का काम करवाना हो तो समय के साथ उसे निपटा लें क्योंकि मई का महीना खत्म होने वाला है और जून का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह जून में भी कई बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.

RBI द्वारा जारी की कई लिस्ट के मुताबिक, जून में बकरीद, वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग त्योहारों, साप्ताहिक छुट्टियों और लोकसभा चुनाव के चलते बैंक 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं. ऐसे में बैंक हॉलिडे लिस्ट के आधार पर जून में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में जान लेते हैं.

इन तारीखों तक बंद रहेंगे बैंक

  • 2 जून 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 8 जून 2024 को दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 9 जून 2024 को रविवार के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 10 जून 2024 को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के वजह से पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जून 2024 को पाहिली राजा के चलते ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जून 2024 को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 17 जून 2024 को बकरीद के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 जून 2024 को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के कारण जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 जून 2024 को कई राज्यों में वट सावित्री व्रत के कारण बैंक बंद रह सकते हैं.
  • 22 जून 2024 को महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 26 जून 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 30 जून 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: अब चोर नहीं छीन कर भाग पाएगा फोन, गूगल ला रहा ये जबरदस्त फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत?


ऑनलाइन निपटाए काम

बता दें कि 1 जून को ध्यान में रखते हुए देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के दिन भी कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में जब बैंक बंद रहेंगे तो आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आप ऑनलाइन बैंकिंग या फिर ATM जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. ये आपके लिए 24/7 उपलब्ध रहती है. इससे आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read