भारत एक्सप्रेस के ऊर्जा समिट में महाराष्ट्र की ऊर्जा सचिव आभा शुक्ला. इनसेट में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय.
Bharat Express Urja Summit: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क का ऊर्जा समिट का बुधवार बुधवार (7 अगस्त) शाम 4 बजे शानदार आगाज हुआ. इस आयोजन में महाराष्ट्र की ऊर्जा सचिव आभा शुक्ला भी पहुंचीं. उन्होंने एनर्जी सिक्योरिटी को बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा बताया. साथ ही कहा कि हम एग्रो सेक्टर में 100% सोलर एनर्जी की तरफ बढ़ रहे हैं.
समिट के दौरान मंच पर ऊर्जा सचिव आभा शुक्ला ने कहा कि सूबे में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए सहभागिता बहुत जरूरी है. एनर्जी सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा है. चूंकि, राज्य में ऊर्जा की जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं. हमने एक नई योजना बनाई है, जिससे दूसरे राज्यों को भी बिजली सप्लाई की जा सकेगी.
हमने एनर्जी ट्रांजिशन प्लान तैयार किया: ऊर्जा सचिव
महाराष्ट्र की ऊर्जा सचिव आभा शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र में सोलर ऊर्जा उत्पादन तेजी के साथ हो रहा है. महाराष्ट्र में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी के साथ काम हो रहा है. हमारा एनर्जी ट्रांजिशन प्लान भी तैयार है. राज्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयास जारी है.
महाराष्ट्र रिन्यूएबल एनर्जी में पांचवें नंबर पर, दूसरे नंबर पर लाएंगे
आभा शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र रिन्यूएबल एनर्जी में पांचवें नंबर पर है. हमारा लक्ष्य है- महाराष्ट्र को रिन्यूएबल एनर्जी में दूसरे नंबर पर लाना है. किसान मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी के बारे में उन्होंने बताया कि सूबे में किसानों की डिमांड को देखते हुए किसान मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी का गठन किया गया है. एक लाख किसानों को इस योजना से फायदा हो रहा.
किसान 16 हजार मेगावाट बिजली का इस्तेमाल कर रहे
आभा शुक्ला ने कहा कि हमारे यहां किसान 16 हजार मेगावाट बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम उनकी मांग पूरे करने की दिशा में कई और योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं. सोलर एग्रो कंपनी की स्थापना की गई है. इसी तरह हम 100 फीसदी सोलर ऊर्जा की तरफ बढ़ रहे हैं.
हम नेट जीरो के कॉन्सेप्ट पर भी काम कर रहे: आभा शुक्ला
आभा शुक्ला ने कहा कि बिजली की दरों को कम करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी बहुत कारगर है. हम पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए नेट जीरो के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.