यूरोपीय देश पोलैंड में पीएम मोदी
PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप की यात्रा पर हैं. आज वे 2 दिन के दौरे पर यूरोपीय देश पोलैंड पहुंच गए हैं. पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, एयरपोर्ट पर जब उनका विमान उतरा तो वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पोलैंड की राजधानी वारसॉ के एक होटल में पीएम मोदी को ठहराया गया है. वहां उनके स्वागत में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वे जहां ठहरे हैं, वहां भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हो गए और फिर भारतीय माता की जय के नारे गूंजने लगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrived in Warsaw, Poland on a two-day official visit
PM Modi also met the members of the Indian diaspora. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/MQXc4TZujy
— ANI (@ANI) August 21, 2024
फोटो— पोलैंड में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी. वहां उन्होंने बच्चों से हाथ भी मिलाया.
PM Modi will be on a two-day official visit to Poland. This will be the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years.pic.twitter.com/F1ywe653cb
— Naresh Tanwar (@nareshtanwar_) August 21, 2024
45 साल में किसी भारतीय PM की पहली पोलैंड यात्रा
अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारसॉ में गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और फिर राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करेंगे. यह 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है. पीएम मोदी से पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे.
राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न
अपनी पोलैंड यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड की यह यात्रा एक विशेष समय पर हो रही है- जब हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को संजोए हुए है. लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति प्रतिबद्धता से यह और मजबूत होती है. मैं वारसॉ में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री से बातचीत करूंगा.
पोलैंड से ट्रेन के जरिए ही यूक्रेन जाएंगे PM मोदी
यूक्रेन की यात्रा पर उन्होंने कहा कि हम रूस और यूक्रेन की जंग के शांति से समाधान पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी 21-22 अगस्त के दौरान पोलैंड के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वे ट्रेन से यूक्रेन के लिए रवाना होंगे.
Deeply touched by the warm welcome from the Indian community in Poland! Their energy embodies the strong ties that bind our nations. pic.twitter.com/mPUlhlsV99
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
भारतीय राजाओं को पुष्पांजलि अर्पण
पीएम मोदी पोलैंड में जाम साहब के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यह स्मारक नवानगर (अब जामनगर) के पूर्व महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंहजी, रणजीतसिंहजी को समर्पित है. बताया जाता है कि 1942 में, महाराजा ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूएसएसआर से लाए गए शरणार्थी पोलिश बच्चों के लिए जामनगर में पोलिश चिल्ड्रन कैंप की स्थापना की थी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the hotel in Warsaw, Poland; greets members of the Indian diaspora at the hotel
PM Modi is on a two-day official visit to Poland. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/L3SCh095Sn
— ANI (@ANI) August 21, 2024
पीएम मोदी मोंटे कैसिनो की लड़ाई के स्मारक का भी दौरा करेंगे. यह स्मारक 1944 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मोंटे कैसिनो की लड़ाई में द्वितीय पोलिश कोर के सैनिकों की जीत की याद दिलाता है. द्वितीय पोलिश कोर ने पहाड़ी और उस पर स्थित मठ पर विजय प्राप्त की थी. इस युद्ध में 900 से ज़्यादा पोलिश सैनिक मारे गए थे.
कोल्हापुर स्मारक भी जाएंगे पीएम
पीएम मोदी मोंटे कैसिनो के स्मारक के बगल में स्थित कोल्हापुर स्मारक भी जाएंगे. यह कोल्हापुर के उस गांव की याद में बनाया गया है, जहां पोलिश बच्चों को शरण दी गई थी, जिन्हें नवानगर के जाम साहब ने शरण दी थी. 1945 में इन बच्चों को कोल्हापुर के वलीवाडे में ले जाया गया था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.