Harmanpreet Kaur
Women’s T20 WC: भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम की घोषणा की. ICC महिला T20 विश्व कप 2023, 10 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें भारत 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा. भारत ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है. ग्रुप चरण के अंत में प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. फाइनल 26 फरवरी को होगा.
इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी विश्व कप टीम में जगह मिली है. टीम से बाहर किए जाने से पहले वह आखिरी बार अक्टूबर 2021 में भारत के लिए खेली थी. 33 वर्षीय, इस तेज गेंदबाज की ताकत गेंद को स्विंग कराने की है. शिखा ने तीन टेस्ट, 55 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया, 16 साल का इंतजार खत्म
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे
बता दें, टी20 विश्व कप से पहले भारत एक त्रिकोणीय श्रृंखला टूर्नामेंट खेलेगा जो 19 जनवरी से शुरू होगा.
त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे
हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला ने गेंदबाजी विभाग में भारत की कमजोरियों को उजागर किया और टीम को आईसीसी आयोजन से पहले काफी काम करना है. शिखा महिला टी20ई (40 विकेट) में झूलन गोस्वामी के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सीमर हैं. शिखा तेज गेंदबाज मेघना सिंह की जगह लेंगी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किया गया है. जबकि टीम में कोई अन्य बड़ा बदलाव नहीं दिखा.
-भारत एक्सप्रेस