Bharat Express

Cambodia: कंबोडिया के होटल में लगी भीषण आग, लपटों से घिरे लोग पांचवीं मंजिल से कूदे, 10 की मौत, दर्जनों घायल

Cambodia Hotel Fire: कंबोडिया के एक होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, 30 से अधिक लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया है.

Cambodia Fire

Cambodia Fire: कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. थाइलैंड सीमा के पास कंबोडिया के पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी में स्थित इस होटल और कैसीनो में आग इतनी तेजी से लगी कि कई लोग नहीं निकल पाए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी गई. इस घटना के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हैं. फिलहाल अभी भी वहां राहत-बचाव का काम जारी है.

Cambodia के Grand Diamond City होटल में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो थाइलैंड सीमा के पास कंबोडिया के पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी में स्थित होटल और कैसीनो में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग वहां से नहीं निकल पाए.  कंबोडिया के स्थानीय समय के मुताबिक होटल में आग सुबह 8.30 बजे लगी है. होटल में लगी आग के चलते लोगों में अफरातफरी का माहौल देखा गया.  इस दौरान वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आग इतनी फैल गई थी कि लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जलती इमारत की पांचवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें- Covid in Japan: चीन में तबाही के बीच जापान में कोरोना से 415 लोगों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

होटल में आग से भारी नुकसान

ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में आग लगने से भारी नुकसान देखने को मिला है. जबकि फायर ब्रिगेड की ओर से दावा किया गया है कि अब तक 70 फीसदी आग पर काबू कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक होटल में आग की ये घटना आधी रात के आसपास शुरू हुई, जिसके बाद बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भड़कते हुए आग की चपेट में आ गया है.

Cambodia Hotel Fire: होटल में अभी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

एक रिपोर्ट के अनुसार होटल में आग इतनी भीषण है कि  इमारत में अभी भी करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है, और उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास किया जा रहा हैं.  इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही हैं. आपातकालीन विभाग की मानें तो सुबह 8 बजे तक कुल 53 लोगों को बचाया जा चुका है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read