Bharat Express

Rishabh Pant Accident: हादसे के बाद पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर, बताया कैसा है स्टार क्रिकेटर का हाल

Anil Kapoor & Anupam Kher Meet Rishabh Pant: देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत से ​मुलाकात के बाद अनिल कपूर ने कहा कि हमने उन्हें थोड़ा हंसाया. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे.

Rishabh Pant Accident: अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल (Dehradun Max Hospital) गए, कल एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को वहां भर्ती कराया गया हैं. इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि हम पंत से और उनकी मां से मिले है. ऋषभ अब काफी बेहतर हैं. लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करते है, ताकि वह जल्द ठीक हो सकें. वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं हमेशा उनके साथ हैं.’ वहीं अनिल कपूर ने कहा मैं ऋषभ पंत का फैन हूं, इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जानने आया था. हमें जो-जो फिक्र थी, अब बिल्कुल नहीं है. अब वह ठीक हैं.’

स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए

इस दौरान अनिल कपूर ने बताया कि हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे.’ अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए. हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हम लोगो ने उनसे मुलाकात की.’ दोनों ने सभी को गाड़ी थोड़ी धीरे चलाने की सलाह भी दी.  बता दें कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने और नया साल अपने परिवार के साथ मनाने के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की की ओर जा रहे थे. वह खुद ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. लेकिन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिससे यह गंभीर हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Health Update: एक्सीडेंट के बाद हुई पंत की प्लास्टिक सर्जरी, सिर और रीढ़ की आई MRI रिपोर्ट, जानें क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर की बात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल भी जाना. ऋषभ का हालत अब पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं. वहीं चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कर दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.