पेट्रोल-डीजल के दाम
Petrol Diesel Price Today: आज सुबह यानी 3 जनवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए दाम के मुताबिक,पिछले एक हफ्ते से जारी कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लगता दिख रहा है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है और इस कारण ब्रेंट क्रूड का दाम भी 0.85 डॉलर या फिर 1.02 प्रतिशत गिरकर 85.18 डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का दाम 0.59 डॉलर या 0.75 प्रतिशत गिरकर 79.66 डॉलर पर आ गया है.
भारत में भी तेल कंपनियों की ओर से आज दाम जारी कर दिया गया हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से मामूली परिवर्तन देखने को मिला है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी, महिला अधिकारी को सौंपी कमान
NCR समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जयपुर में पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
अलीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
गोरखपुर में पेट्रोल 96.91 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
यदि आप भी अपने शहर में केवल एसएमएस के माध्यम से पेट्रोल-डीजल के रेट जानना चाहते हैं. तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 9224992249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा. और आपको आपके शहर के पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव पता चल जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.