(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद भी बाजार में स्थिर मांग के बीच बीते नवंबर माह में स्थानीय बाजार में कारों की बिक्री में करीब 4% की वृद्धि हुई. उद्योग का अनुमान है कि पिछले महीने कारखानों से डीलरशिप तक करीब 3,50,000 कारें, सेडान और यूटिलिटी वाहन बेचे गए, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बेची गईं 3,36,000 यूनिट्स से 4% अधिक है. भारत में ऑटो निर्माता ज्यादातर थोक बिक्री की रिपोर्ट करते हैं, न कि खुदरा बिक्री की.
पिछले महीने खुदरा बिक्री 3,30,000 यूनिट रही, हालांकि, यह आंकड़ा नवंबर 2023 की तुलना में 13% कम है, जिसमें दिवाली के कारण अधिक ग्राहक डिलीवरी दर्ज की गई थी. इस साल नवरात्रि से लेकर धनतेरस और दिवाली तक सभी प्रमुख त्योहार अक्टूबर में पड़े, जिससे उस महीने खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी हुई.
नवंबर में बढ़त देखने को मिली
घरेलू बाजार में कारों और स्पोर्ट्स यूटिलिटी ह्वीकल (SUV) की बिक्री में नवंबर में बढ़त देखने को मिली है. इस दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री में इजाफा हुआ है. मारुति सुजुकी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री इस साल नवंबर में बढ़कर 1,41,312 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,34,158 यूनिट्स थी.
उद्योग के आंकड़ों को बाजार के अग्रणी द्वारा समर्थित किया गया, जिसने नवंबर में बिक्री में 5% की वृद्धि देखी, जो 1,41,312 इकाई थी. वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘त्योहारों के दौरान हमने जो मांग देखी थी, वह नवंबर में भी जारी रही. शादी के मौसम ने बिक्री को बढ़ावा दिया है. विशेष रूप से एसयूवी में अच्छी मांग देखी जा रही है.’ पिछले महीने बिक्री का 29% हिस्सा एसयूवी से आया, जो वित्त वर्ष की शुरुआत में लगभग 26% था।
बिक्री में रिकॉर्ड उछाल
इस दौरान SUV सेगमेंट की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया. मारुति सुजुकी के पॉपुलर मॉडल जैसे ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और जिम्नी की बिक्री नवंबर 2023 में 49,016 यूनिट्स से बढ़कर 59,003 यूनिट्स हो गई.
Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 17,818 यूनिट्स से 44 प्रतिशत अधिक है.
इसके अलावा, कंपनी ने 1,140 यूनिट्स का निर्यात भी किया. TKM के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, ‘हैचबैक से लेकर एसयूवी तक फैले हमारे पोर्टफोलियो में अलग-अलग लाइफस्टाइल के अनुरूप मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश किए जा रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि यह वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं अधिक रहा है.
Tata Moters की बिक्री
टाटा मोटर्स ने इस साल नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 47,117 यूनिट्स रही है. हालांकि, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 27,636 यूनिट्स रही है. नवंबर 2024 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 74,753 यूनिट्स हो गई है, जबकि नवंबर 2023 में यह 74,172 यूनिट्स थी.
Hyundai Motor का हाल
नवंबर 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री 61,252 यूनिट्स रही है. इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 48,246 यूनिट्स रही, जबकि 13,006 यूनिट्स का निर्यात किया है. हालांकि, कंपनी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
HMIL के CEO तरुण गर्ग ने कहा, ‘नवंबर में कंपनी का फोकस SUV सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने पर रहा है. बीते महीने इस सेगमेंट का घरेलू बिक्री में योगदान 68.8 प्रतिशत रहा है. भारत के ग्रामीण इलाकों में भी कंपनी की पहुंच मजबूत हुई है. नवंबर में कुल बिक्री का 22.1 ग्रामीण क्षेत्रों से आया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी नई एचवाई-सीएनजी टेक्नोलॉजी से एचएमआईएल की सीएनजी बिक्री मजबूत हुई. नवंबर की कुल बिक्री में इसका योगदान 14.4 प्रतिशत था.’
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.