Bharat Express

Pune Book Festival 2024: पुस्तक महोत्सव में चौथे दिन साहित्य और संस्कृति का अनोखा संगम, 700 से ज्‍यादा स्‍टॉल

पुणे बुक फेस्टिवल में 700 से अधिक बुक स्टॉल्स पर पुस्तकों की सीरीज प्रस्तुत की गई. फेस्टिवल का चौथा दिन विशेष रूप से विविधता और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रहा.

pune book festival 2024

पुणे पुस्तक महोत्सव

पुणे बुक फेस्टिवल का चौथा दिन विशेष रूप से विविधता और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर था. इस दिन के कार्यक्रमों ने लोगों को न केवल साहित्य, बल्कि संगीत और नृत्य के माध्यम से भी एक नया अनुभव दिया. प्रसिद्ध पौवाड़ा गायक (Shahir) आचार्य शाहीर हेमेंद्राजी मावले ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से पारंपरिक मराठी काव्य को जीवंत किया, वहीं इंडी बैंड युग्म ने अपने अद्वितीय संगीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. युग्म का संगीत भारतीय लोक धुनों को समकालीन संगीत के साथ जोड़ता है, जो दर्शकों को एक नई संगीत शैली से परिचित कराता है.

पुस्तक मेले में भाषाओं की विविधता का आनंद

पुणे बुक फेस्टिवल में 700 से अधिक बुक स्टॉल्स पर पुस्तकों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई है. एक पुणे निवासी ने कहा, “मैं हिंदी साहित्य का बड़ा शौक़ीन हूँ, लेकिन हाल ही में मुझे हिंदी की बहुत कम किताबें मिल रही थीं. लेकिन यहां पुणे बुक फेस्टिवल में हिंदी साहित्य की ढेर सारी किताबें हैं! यहां बहुत कुछ है देखने के लिए, मैं तो सोच रहा हूँ कि हर दिन मेला देखने आऊं.”

Pune Book Festival 2024: चौथे दिन साहित्य और संस्कृति का अनोखा संगम, 700 से ज्‍यादा बुक स्‍टॉल लगे

बुक फेस्टिवल की बढ़ती लोकप्रियता

इस साल के पुणे बुक फेस्टिवल का विस्तार पहले से कहीं अधिक हुआ है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात का उल्लेख किया कि इस बार के फेस्टिवल का पैमाना पिछले साल से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर है. लेखक और कहानीकार विद्या नेसरिकर ने भी इस बार के उत्साह को महसूस किया. उन्होंने कहा, “इस साल का वातावरण पिछले साल के मुकाबले बहुत ही ऊर्जा से भरपूर है, और मुझे खुशी है कि इतने लोग इस उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं.”

नई किताबों का विमोचन

लिटरेरी कॉर्नर में डॉ. मन्नान वोरा ने अपनी नई किताब ‘बट व्हाट डज साइंस से: 101 हेल्थ मिथ्स बस्टेड’ का विमोचन किया. उन्होंने इस फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा, “यह एक बहुत अच्छा अवसर है जहां लोग विभिन्न विषयों पर किताबों का खजाना देख सकते हैं.”

शिक्षा में स्‍टोरी टेलिंग का महत्व

इसके अलावा, ‘ट्रेनिंग द ट्रेनर’ सत्र के तहत, बहुभाषी कहानीकार दीप किरण ने शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा और संवाद कौशल में ओरल स्‍टोरी टेलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. यह सत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार था, जिसमें स्‍टोरी टेलिंग को महत्वपूर्ण शिक्षण पद्धति माना गया है.

पाँचवे दिन के मुख्य आकर्षण

पाँचवे दिन की प्रमुख गतिविधियों में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का दौरा और ‘ट्रेनिंग द ट्रेनर’ सत्र में लायब्रेरियन हीरू भोजवानी का मार्गदर्शन शामिल है. बच्चों के फिल्म महोत्सव का समापन भी कल होगा, जिसमें विभिन्न देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी, जैसे ‘नॉट’ (भारत), ‘हाफ ऑफ ए फेरी टेल’ (चीन), ‘वेटिंग फॉर सी सर्पेंट्स’ (यूएसए) और ‘द एप्पल’ (यूके). सांस्कृतिक मंच पर जम्मू और कश्मीर की डांस ग्रुप, स्पेस फोक ओडिसी अपनी प्रस्तुति देगी.

यह भी पढिए: महाराष्‍ट्र में यहां सजी ‘किताबों की दुनिया’, बच्‍चों-युवाओं से लेकर वयस्कों तक सब ले रहे आनंद

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read