Bharat Express

Rakhi Sawant: चेहरे पर उदासी, आवाज में भारीपन…थाने के बाहर हिजाब पहने नजर आईं राखी सावंत, पति आदिल भी रहे साथ

Rakhi Sawant:19 जनवरी को राखी सावंत को हिरासत में ले लिया गया. पर जब वो पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं, तो अलग ही स्वैग में नजर आईं.

Rakhi Sawant

आदिल खान, राखी सावंत (फोटो)

Rakhi Sawant Came Out Police Station:  इन दिनों राखी सावंत मुश्किलों के दौर से गुजर रहीं हैं. उनके ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ राखी सावंत अपनी शादी को लेकर परेशान थीं. वहीं दूसरी  ओर उनकी मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं. राखी इन सारी चीजों से डील कर ही रही थीं कि उन पर एक नई मुश्किल आ गई. गुरुवार को राखी सावंत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. राखी पर आई इस परेशानी की वजह शर्लिन चोपड़ा हैं. राखी सावंत लगभग 6 घंटे की पूछताछ के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन के बाहर आ गईं. इस दौरान वह अपने पति आदिल के साथ नजर आईं.

पुलिस हिरासत में राखी सावंत

दरअसल पिछले साल 9 नवंबर को शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की थी. शर्लिन का कहना है, राखी उनकी और बॉलीवुड के बीच की लड़ाई में बिना वजह कूद गई हैं. शर्लिन की कंप्लेंट के बाद अंबोली पुलिस ने केस में एक्शन लेते हुए 19 जनवरी को राखी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, राखी ने पुलिस पूछताछ में पूरा सहयोग किया. इसलिये सवाल-जवाब करने के बाद पुलिस ने उन्हें घर जाने दिया. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए राखी सावंत एक अलग टशन में दिखीं. पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए राखी ने मीडिया के सामने सिर ऊंचा करके गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते किया. इस दौरान राखी हिजाब पहने हुए नजर आईं. राखी के एक्सप्रेशन से लग रहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मां की कंडीशन है क्रिटकल पुलिस स्टेशन से छूटते ही राखी सावंत अपनी बीमार मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं. मीडिया संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा कि मां की कंडीशन खराब है. मां के बारे में जानने के बाद राखी का बीपी भी लो गया था. राखी की आवाज में भारीपन लगा. राखी के चेहरे की उदासी और आवाज का भारीपन उनकी जिंदगी का बड़ा दर्द बयां कर रहा था. हालांकि, मुश्किल वक्त में राखी के शौहर आदिल खान उनके साथ नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें-Anant- Radhika की इंगेजमेंट में Deepika-Ranveer ने चुराई सारी लाइमलाइट, रॉयल लुक में खूब क्लिक कराई तस्वीरें

बता दें कि कुछ दिनों पहले राखी सावंत की जिंदगी में इतना कुछ हो चुका है कि उस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल लगता है. उम्मीद करते हैं कि राखी इन सारी परेशानियों से जल्द ही बाहर निकल पाएंगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read