Bharat Express

Lulu Mall: लखनऊ के बाद अब नोएडा में खुलेगा लुलु मॉल, 2,500 करोड़ का होगा निवेश

Noida Lulu Mall: नोएडा के सेक्टर 108 में लुलु मॉल खोला जाएगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इस प्रोजेक्ट के लिए 12.5 एकड़ जमीन देने वाला है. नोएडा के बाद यूपी के तीन और शहरों में भी लुलु मॉल खोला जाएगा.

lulu mall

नोएडा में खुलेगा लुलु मॉल (फोटो ट्विटर)

Lulu Mall: लुलु ग्रुप ने पिछले साल ही 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना का पहला लुलु मॉल खोला था, लेकिन नमाज पढ़ने की वजह से यह मॉल चर्चा में आ गया था. इस बार लुलु ग्रुप अब दिल्ली एनसीआर के नोएडा में लुलु मॉल और फाइव स्टार होटल खोलने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए कल ही (बुधवार) को नोएडा अथॉरिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों ओर से किए गए समझौते के मुताबिक लुलु ग्रुप नोएडा शहर में 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इससे एक दिन पहले ही खबर आई थी कि लुलु ग्रुप झांसी में भी अपना मॉल खोलने जा रहा है.

लखनऊ से बड़ा होगा नोएडा का लुलु मॉल

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 108 में लुलु मॉल खोला जाएगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इस प्रोजेक्ट के लिए 12.5 एकड़ जमीन देने वाला है. नोएडा के बाद यूपी के तीन और शहरों में भी लुलु मॉल खोला जाएगा जिसमें वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर शामिल है. लुलु ग्रुप के मुताबिक, नोएडा का मॉल लखनऊ वाले मॉल से भी बड़ा होगा. दरअसल, लखनऊ वाले मॉल में कोई होटल नहीं है लेकिन नोएडा वाले मॉल में एक फाइव स्टार होटल का भी प्रावधान है.

जब मॉल तैयार होगा तो उसी में एक शानदार लक्जरी होटल भी बनाया जाएगा. इसके बाद जब मॉल बनेगा तो वहां होटल भी चलने लगेगा. लुलु के कोच्चि स्थित मॉल में फाइव स्टार होटल भी है. लुलु ग्रुप इंटरनैशनल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी आबू धाबी में है, इसे केरल निवासी एम. ए. यूसुफ अली ने शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-   Supreme Court: अडानी ग्रुप पर ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट की जांच होगी या नहीं ? 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला

लखनऊ में उद्घाटन के बाद ही चर्चा में आया था मॉल

आपकों बता दे, पिछले साल जुलाई में लखनऊ में लुलु मॉल के उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में आ गया था, जब मॉल में नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद हिंदू संगठनों ने कहा था, कि अब वहां हनुमान चालीसा भी पढ़ा जाएगा, जानकारी के अनुसार मॉल में बिना इ़जाजत नमाज पढ़ने को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read