Bharat Express

SA-W vs SL-W T20 WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से शुरू, इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

Women’s T20 World Cup: महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत आज से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है. मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा.

Sune Luus

Photo- Sune Luus/ Women T20 WC

SA-W vs SL-W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका गुरुवार, 9 फरवरी को आमने-सामने होगी. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में होगा. सुने लूस के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ शुरू करना चाहेगी. इस टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है, हालांकि इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को भी मजबूत करने के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं. श्रीलंका महिला टीम का नेतृत्व अनुभवी चमारी अथापथु कर रही हैं, जो टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके साथ शीर्ष क्रम में हर्षिता समरविक्रमा होंगी.

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से 

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत आज से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है. मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा. इंडियन विमेंस टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी. 10 टीमों का टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर हिटमैन ने रचा इतिहास, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

पिच रिपोर्ट: केपटाउन की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.

SA-W: लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मीन ब्रिटिश, मारिजैन कप, सुने लुस (सी), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यूके), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

SL-W: हर्षिता माधवी, चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया

महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप:
ग्रुप-ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read