मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो X)
West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी को जमकर घेरा है. उन्होंने सोमवार को बजट सत्र (VidhanSabha Budget Session) के दौरान विधानसभा में कहा कि वे वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर काउ हग डे मनाने के लिए कह रह हैं गायों को गले लगाने के लिए कह रहे हैं. मुझे ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन क्या होगा जब गाय (Cow) हमें अपने सींग मार दे तो? बीजेपी (BJP) को हमें ये साहसिक कार्य करने से पहले 10 लाख रुपये का बीमा देना चाहिए. साथ ही भैंस को गले लगाने के लिए 20 लाख रुपये का बीमा देना चाहिए..
जेपी नड्डा की टिप्पणी पर किया पलटवार
ममता बनर्जी ने विधानसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर हालिया टिप्पणी को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके राज्य में देश के दूसरों हिस्सों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्था है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) इतना नीचे गिर गई है कि उसने अमर्त्य सेन (नोबेल पुरस्कार विजेता) का अपमान किया है.
‘BSF ने सीमावर्ती इलाकों में ‘आतंक फैलाया’ है’
प्रदेश की मुख्यमंत्री ने करते हुए कहा कि बीएसएफ(BSF) ने पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में ‘आतंक फैला’ रखा है. सीमावर्ती इलाकों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. केंद्र इन हत्याओं की जांच के लिए जांच दलों को भेजने की जहमत नहीं उठाता है.
“लोगों की सरकार’ लाने का प्रयास करना चाहिए”
वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि देश में बीजेपी को हराना बेहद जरुरी है. उन्होंने बीजेपी को हारने के अपने आह्वान को भी दोहराते हुए कहा कि देश के लोगों को अराजकता को समाप्त करने के लिए ‘लोगों की सरकार’ लाने का प्रयास करना चाहिए.
– भारत एक्सप्रेस