धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार (फोटो ट्विटर)
Dhirendra Krishna Shastri’s Brother Arrest: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने शालिग्राम को जमानत दी है. धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है. इससे पहले कोर्ट के बाहर तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक दलित लड़की की शादी में उत्पात मचाया हुआ नजर आया था. जिसके बाद उसके खिलाफ छतरपुर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया था.
क्या था पूरा मामला ?
शादी में बागेश्वर बाबा का छोटा भाई सिगरेट पीता हुआ देखा गया. इस दौरान उसके हाथ में तमंचा भी देखा गया, जिसके दम पर उसने दलित परिवार को तमंचे की नोंक पर धमकाया, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और दलित लड़की के पिता के साथ मारपीट की थी. खबरों के मुताबिक, बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के दिन 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जाना था. लेकिन एक गरीब दलित परिवान ने अपनी बेटी का सामुहिक विवाह करने से इंकार कर दिया, बस इसी बात पर शालिग्राम हाथ में कट्टा लेकर मारपीट करने पहुंच गया.
बागेश्वर धाम का गाना बजाने के लिए भी कहा था
शालिग्राम के उत्पात वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि कि वह अपने मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है तथा गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. इसके साथ ही युवक को पकड़कर कर मारपीट करने की कोशिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, उसने कहा था कि यहां बुदेलखंड का गाना नहीं बजेगा. इस गढ़ा गांव में बजेगा तो केवल बागेश्वर धाम का गाना.
– भारत एक्सप्रेस